Last Updated:
India Vs Pakistan Asia Cup 2025: शायद ये पहला मौका होगा, जब भारत-पाकिस्तान के बीचे होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर बॉयकॉट का शोर सुनाई दे रहा है. जानें भोपाली क्या बोले…
पाकिस्तान से मैच का 101% करेंगे बॉयकॉट
एशिया कप के महामुकाबले में भारत यूएई की सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलता दिखेगा. इसको लेकर भोपाल में जनता ने साफ कह दिया कि, हम 14 तारीख का मैच बिल्कुल नही देखेंगे. इतना ही नहीं, लोगों ने अपील करते हुए कहा कि, पाकिस्तान के भेजे आतंकियों ने महिलाओं का सिंदूर देखकर सुहाग उजाड़ा है, ऐसे देश के साथ होने वाला मैच किसी को भी नहीं देखना चाहिए. इस मैच का 101 परसेंट बॉयकॉट करेंगे. बीसीसीआई का पाकिस्तान से मैच खेलने का फैसला बहुत निंदनीय और गलत है. आखिर देश से बढ़कर कौन-सा मैच होता है?
एशिया कप के महायुद्ध को लेकर बात करते हुए खेल राजधानी भोपाल के खेल पत्रकार शिवेंद्र द्विवेदी ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच तो मजेदार होगा, लेकिन इस महामुकाबले में रोहित और विराट की जोड़ी की कमी खलेगी और फैंस भी उनको मिस करेंगे. वहीं, सुर्य कुमार यादव की कप्तानी को लेकर वो कहते हैं, सुर्य कुमार यादव ने इससे पहले जितने भी मैचों में कप्तानी की है, उनमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है तो उनकी कप्तानी को लेकर तो कोई सवाल नहीं है.
पाकिस्तान से मैच को लेकर पब्लिक में दिलचस्पी गायब
कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों के दर्दनाक हमले के बाद पहली बार आमने-सामने खेलने वाले भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर देशभर में सेंटिमेंट बेकार है. वहीं, एशिया कप के इस मैच को लेकर बॉयकॉट की आवाज भी उठ रही है. इसी बीच भोपाल की जनता ने कहा कि, पहलगाम हमले के बाद हम नहीं चाहते की भारत पाकिस्तान से मैच खेले. शायद यही वजह है कि इस मैच में लोगों की ज्यादा दिलचस्पी नहीं है.