Last Updated:
IND VS PAK Match: पटना के मशहूर शिक्षक खान सर ने भी भारत पाकिस्तान मैच पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने साफ कहा कि अतकंबाद पर बात नहीं तो मैच नहीं…
पटना के मशहूर शिक्षक खान सर ने भी भारत-पाकिस्तान मैच पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि एक बार बस भारत पाकिस्तान का मैच मोइनुल हक स्टेडियम में करवा दीजिए. मेरा एक बैच ही काफी है. सबको हाथ साफ करने का मौका मिलेगा. आपको बता दें कि पाकिस्तान का नाम सुनते ही खन सर आग बबूला हो जाते हैं.
एक क्लास के दौरान जब स्टूडेंट्स ने उन्हें जानकारी दी कि 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मैच होने वाला है. पहले तो खान सर बुरी तरह से चौंके फिर उन्होंने कहा, “हम तो भारत सरकार से रिक्वेस्ट करते हैं कि भारत पाकिस्तान का एक मैच मोइनुल हक स्टेडियम में करवा कर देखिए, 11 में से एक ही वापस लौट गया तो बता दीजिएगा. खाली उन सबका सामान जाएगा. सब हठ साफ करने चलेगा. इस काम के लिए मेरा एक बैच ही काफी है.”
आतंकवाद के साथ बात नहीं तो मैच भी नहीं
जब मैच की डेट एनाउंस हुई थी तब उन्होंने कहा था, “मेरा तो माथा चकरा गया है. जब से सुने है कि बीसीसीआई वाला पाकिस्तान से मैच खेलने जा रहा है. जब आतंकवाद के साथ बात नहीं हो सकती ठीक उसी तरह मैच भी नहीं हो सकता. हम तो चाहेंगे कि भारत की ओर से पूरा स्टेडियम ही खाली रह जाए. सबको बॉयकॉट करना चाहिए. हवाई यात्रा नहीं होगी, पानी बंद होगा, बात नहीं होगा तो फिर मैच क्यों होगा. गोली मारो ऐसा मैच को. उन्होंने आगे कहा कि हम कभी भी किसी चीज को बॉयकॉट करने की बात नहीं करते हैं लेकिन आज कह रहे हैं, तुम लोग एकदम इस मैच को मत देखना. ऐसे लोगों को औकात दिखा कर रखना चाहिए.
खान सर ने क्रिकेटरों को भी लताड़ा. उन्होंने कहा कि कैसा क्रिकेटर है सब. हम लोग इनको सर आंखों पर बैठा कर रखते हैं. बर्थडे होता है तो ट्विटर पर ट्रेंड करवा देते हैं और यह लोग पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के लिए तैयार कैसे हो गए सब. नहीं खेलना चाहिए.
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें