इंदौर में 9 पिस्टल ​​​​​​​के साथ पकड़ाया युवक: 15 मैग्जीन भी जब्त, कहा- भिंड में देना थी डिलीवरी, बदले में 10 हजार रुपए मिलते – Indore News

इंदौर में 9 पिस्टल ​​​​​​​के साथ पकड़ाया युवक:  15 मैग्जीन भी जब्त, कहा- भिंड में देना थी डिलीवरी, बदले में 10 हजार रुपए मिलते – Indore News



पुलिस ने आरोपी लखन को देवास नाके से गिरफ्तार किया है।

इंदौर में एक युवक को 9 पिस्टल और 15 खाली मैग्जीन के साथ पकड़ा है। पूछताछ में उसने बताया है कि वह बिचौलिया है। उसे ग्वालियर की बस से भिंड जाना था। वहां बस स्टैंड पर उतरते ही उससे माल लेने व्यक्ति आ जाते। इसके बदले उसे 10 हजार रुपए मिलने वाले थे। मामले

.

खरगोन में एक युवक ने दिया था बैग एसआई संजय विश्नोई और उनकी टीम ने देवास नाके से लखन पिता मुकेश ठाकुर को पकड़ा। वह धार जिले के धामनोद स्थित खेकड़ीपुरा का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि उसे तो सिर्फ डिलीवरी करना थी। उसे खरगोन में एक व्यक्ति ने आकर बैग दिया और एक नंबर देकर कहा कि इसे ठिकाने तक पहुंचा देना। इस डिलीवरी के बदले 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।

लोकेशन पूछकर पकड़ा जाते हैं थैली पूछताछ में आरोपी लखन ने बताया कि वह इन लोगों को नहीं जानता है। उनके पास तो सीधे कॉल आता और माल को पहुंचाने की बात होती। जो व्यक्ति माल देने आता है वह कुछ देर पहले लोकेशन पूछकर थैली पकड़ा जाता। पुलिस के मुताबिक हथियारों की खरीद-फरोख्त में कई एजेंट्स शामिल हैं। लखन को जिसने माल सौंपा था। उसका नंबर मिला है लेकिन वह बंद है।

पहुंचा नहीं तो रिसीवर का नंबर हो गया बंद लखन ने पुलिस को बताया है कि जिन लोगों को डिलीवरी करना थी। उनका एक नंबर भी एजेंट ने दिया था। लेकिन, लखन के सुबह भिंड नहीं पहुंचने के बाद वह नंबर बंद हो गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह 3 साल से इस गैंग से जुड़ा है। 2022 में धार जिले में डिलीवरी के दौरान पकड़ा गया था।

जेल से छूटने के बाद वह फिर से यही काम करना शुरू कर दिया। अभी आरोपी ने 3 से 4 बार डिलीवरी करने की बात कबूली है। अभी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने किन लोगों को हथियारों की डिलीवरी की है।



Source link