Last Updated:
Chris Lynn 5 Consecutive Sixes: ऑस्ट्रेलिया के बैटर क्रिस लिन ने टी20 ब्लास्ट सेमीफाइनल में 51 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने लगातार पांच छक्के जड़े और हैम्पशायर हॉक्स को फाइनल में पहुंचाया. उनकी पारी रिंकू सिंह जैसी रही.
क्रिस लिन ने गेंदबाजों की खूब कुटाई की. (News18)अकेले अपने दम पर जिताया मैच
बारिश के कारण डीएलएस नियम से हैम्पशायर हॉक्स को 18 ओवर में 155 रन का लक्ष्य मिला था. लिन की आक्रामक बल्लेबाजी ने इस लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया. हैरानी की बात यह रही कि उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 12 रन से ज्यादा नहीं बना सका. यानी मुकाबला लगभग अकेले लिन ने अपने दम पर जिताया. इससे पहले नॉर्थैम्पटनशायर स्टीलबैक्स ने 18 ओवर में 158/7 का स्कोर खड़ा किया था. टीम की हालत एक समय 86/6 पर पतली थी, लेकिन जस्टिन ब्रॉड ने 39 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाकर स्कोर को संभाला. हालांकि लिन के सामने यह पारी फीकी साबित हुई.