Last Updated:
India Beat Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया. कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए, अभिषेक वर्मा ने 31 रन की विस्फोटक पारी खेली. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा भी मैच में चमके.
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारत की शुरुआत शानदार रही. अभिषेक वर्मा ने पहले ही ओवर से पाकिस्तानी बॉलर्स की तुड़ाई करना शुरू कर दिया. उन्होंने 12 गेंदों पर 31 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से चार चौके और दो छक्के आए. शुभमन गिल भले ही 10 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए लेकिन नंबर-3 पर बैटिंग करने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसके बाद रन बनाने का जिम्मा उठाया. सूर्यकुमार यादव ने रनों की रफ्तार को कम नहीं होने दिया. उन्होंने 34 गेंदों पर 41 रनों की अहम पारी खेली. दूसरे छोर पर तिलक वर्मा ने भी अहम योगदान दिया. उनके बैट से 31 गेंदों पर 31 रन आए.
साहिबजादा फरहान (40) थोड़ी देर डटे जरूर रहे, लेकिन कुलदीप की गुगली के सामने टिकना मुश्किल साबित हुआ. फखर जमां ने तेज शुरुआत की लेकिन अक्षर ने उन्हें कैच कराया. कप्तान सलमान और मोहम्मद नवाज सस्ते में आउट हुए. आखिर में शाहीन शाह अफरीदी (33*) ने हाथ खोले, वरना पाकिस्तान 120 तक भी नहीं पहुंच पाता. इस मैच ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट ताकत में जमीन-आसमान का फर्क है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें