ग्वालियर में कंटेनर ने मामी-भांजी को कुचला: 40 वर्षीय महिला की मौत, 5 साल की बच्ची घायल; ड्राइवर फरार – Gwalior News

ग्वालियर में कंटेनर ने मामी-भांजी को कुचला:  40 वर्षीय महिला की मौत, 5 साल की बच्ची घायल; ड्राइवर फरार – Gwalior News



ग्वालियर में सिरोल थाना क्षेत्र के सिकरौदा चौराहे पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क पार कर रही मामी-भांजी को टक्कर मार दी। हादसे में शिवपुरी निवासी 40 वर्षीय फूलवती की मौत हो गई। उनकी 5 वर्षीय भांजी अनुष्का घायल हो गई।

.

फूलवती अपने जीजा के घर पटा में शामिल होने के लिए दो दिन पहले आई थीं। शनिवार देर रात वह अपनी भांजी के साथ सड़क पार कर रही थीं। इसी दौरान कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों उछलकर दूर जा गिरीं। फूलवती के सिर में गंभीर चोट लगी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्ची का इलाज जारी है।

हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने आक्रोश में आकर ग्वालियर-झांसी हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। जाम सिकरौदा से जौरासी तक लग गया। नौ थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। पुलिस ने फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।



Source link