छिंदवाड़ा में खाद की पर्याप्त उपलब्धता: कलेक्टर ने किसानों से की अपील– भ्रामक खबरों से रहें सावधान; बोले- कोई कमी नहीं – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में खाद की पर्याप्त उपलब्धता:  कलेक्टर ने किसानों से की अपील– भ्रामक खबरों से रहें सावधान; बोले- कोई कमी नहीं – Chhindwara News


छिंदवाड़ा जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। खरीफ सीजन 2025 के लिए जिले में यूरिया, डीएपी, एनपीके सहित सभी प्रकार के उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने कहा है कि किसानों को आवश्यकता के अनुरूप पर्याप्त मात

.

उन्होंने बताया कि जिले में मार्कफेड के गोदामों और समितियों में उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण मौजूद है और हर किसान को आवश्यकतानुसार खाद उपलब्ध कराया जा रहा है।

निरीक्षण कर स्टॉक की स्थिति देखी कलेक्टर सिंह ने स्वयं कृषि एवं मार्कफेड अधिकारियों के साथ गोदामों का निरीक्षण कर स्टॉक की स्थिति देखी। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि खाद की उपलब्धता पर्याप्त है और किसानों को इसकी कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खाद के संबंध में किसी भी अफवाह या गलत खबर पर भरोसा न करें और आवश्यकतानुसार अधिकृत वितरण केंद्रों से खाद प्राप्त करें।

जांच के दौरान चर्चा करते कलेक्टर।

खाद की किसी भी तरह की कमी नहीं- कलेक्टर इस वर्ष खरीफ सीजन में अब तक जिले में 1,19,005 मीट्रिक टन यूरिया, 27,337 मीट्रिक टन सुपर फॉस्फेट, 7,063 मीट्रिक टन एमओपी, 10,406 मीट्रिक टन डीएपी और 31,998 मीट्रिक टन एनपीके का वितरण किया जा चुका है। कुल 1,95,809 मीट्रिक टन उर्वरक किसानों तक पहुंचाए जाने के बाद भी आज की स्थिति में जिले में 3,280 मीट्रिक टन यूरिया, 13,348 मीट्रिक टन सुपर फॉस्फेट, 1,052 मीट्रिक टन एमओपी, 7,378 मीट्रिक टन डीएपी और 6,054 मीट्रिक टन एनपीके सहित कुल 31,112 मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। कलेक्टर ने कहा कि यह स्टॉक किसानों की आवश्यकताओं को देखते हुए पर्याप्त है और किसी भी तरह की कमी नहीं है।

कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने जिले के सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि खाद की उपलब्धता को लेकर किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति की जा रही है और आवश्यकतानुसार किसानों को यह सुविधा मिल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि खाद वितरण व्यवस्था में किसी प्रकार की समस्या आने पर कृषि विभाग से संपर्क करें और प्रमाणिक जानकारी प्राप्त करें।

भ्रामक खबरों से सतर्क रहने की अपील कलेक्टर की इस अपील से किसानों को राहत मिली है। मौसम अनुकूल होने और समय पर खाद मिलने से इस वर्ष खरीफ फसल की बुवाई में कोई बाधा नहीं आएगी। प्रशासन द्वारा सुनिश्चित खाद वितरण से किसानों को खेती में सुविधा होगी और उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही, कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खाद की उपलब्धता बनाए रखें और वितरण प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुगम तरीके से संचालित हो।

इस प्रकार छिंदवाड़ा जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता को लेकर किसानों को विश्वास दिलाया गया है और प्रशासन ने भ्रामक खबरों से सतर्क रहने की अपील कर जिम्मेदारीपूर्ण खेती के लिए सहयोग का संदेश दिया है।



Source link