जबलपुर के एकलव्य आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जाति-जनजाति छात्र संघ की ओर से छात्र सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश सरकार की पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके रहीं। उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर
.
सम्मेलन में छात्र संघ ने रोजगार, भर्ती और छात्रावासों में सुविधाओं को लेकर अपनी मांगें भी रखीं।
छात्र सम्मेलनमें मुख्य अतिथि पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके रहीं।
मंत्री ने छात्रों को दिया प्रेरणादायी संदेश
मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि सरकार हमेशा छात्रों के साथ है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे केवल खुद के लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए भी रोल मॉडल बनें। मंत्री ने अपने छात्रावास जीवन के अनुभव साझा किए और बताया कि संघर्ष और दृढ़ संकल्प से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है।
विशिष्ट अतिथि देवेश चौधरी ने छात्रों की मूलभूत जरूरतों पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई। हिमांशु भलावी ने संघर्ष से सफलता पाने का संदेश दिया, जबकि मुख्य वक्ता कमल किशोर आमों ने समय का सदुपयोग करने की सलाह दी।

छात्राओं को 10,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई।
नियमित भर्ती शुरू करने की मांग उठाई
छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश चंदेल ने बैकलॉग पदों को भरने, आउटसोर्स भर्ती बंद करने और नियमित भर्ती शुरू करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि यह कदम युवाओं को रोजगार और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में बेहतर अवसर देगा। साथ ही छात्रावासों में मूलभूत सुविधाओं और रोजगारोन्मुखी शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया।
आदिवासी संस्कृति की झलक और सम्मान
सम्मेलन में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आदिवासी संस्कृति और लोक रंग की खूबसूरत झलक पेश की। मंत्री उइके ने छात्रों के हुनर की सराहना करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाली छात्राओं को 10,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी। वहीं, विभिन्न सरकारी पदों पर चयनित मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया।