जबलपुर में रूठे बादल, उमस भरी गर्मी छुड़ा रही पसीना, बारिश की आस लेकिन…

जबलपुर में रूठे बादल, उमस भरी गर्मी छुड़ा रही पसीना, बारिश की आस लेकिन…


Last Updated:

Jabalpur Weather: जबलपुर में गर्मी और उमस दिनभर परेशान करती रही. दो दिन पहले देर रात बारिश हुई थी, जबलपुर वासियों को इससे थोड़ी राहत मिली थी लेकिन उसके बाद से एक बार फिर बादल रूठ गए.

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो दिन पहले देर रात हुई बारिश के बाद से अब बादल फिर से रूठ गए हैं. जिसके चलते अब उमस भरी गर्मी जबलपुर वासियों का पसीना छुड़ा रही है. इस उमस भरी गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हो चुके हैं. ऐसा ही कुछ नजारा शनिवार के बाद रविवार (आज) को भी दिखाई दिया, जहां दिनभर बादल रूठे रहे और तेज धूप निकली रही. वहीं शाम होते-होते बादल मंडराने लगे. लोगों को उम्मीद थी कि राहत की बारिश होगी लेकिन बादल अठखेलियां करते रहे.

मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का दौर अभी कुछ दिन तक जारी रहेगा. एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है. इतना ही नहीं, एक तरफ उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा पर बना निम्न दबाव केंद्र तक फैला हुआ है. रविवार को दबाव के छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना थी, जिसका असर पूर्वी मध्य प्रदेश सहित जबलपुर में भी देखने को मिलता लेकिन इसका असर नाकाफी रहा. शहर का मौसम आज भी उमस भरा रहा, जिससे लोग परेशान दिखे.

तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव
मौसम का रुख बदलने के चलते लगातार तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अधिकतम तापमान में दो डिग्री का इजाफा हुआ और तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. जबलपुर जिले में उत्तर पूर्वी हवाएं 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं.

बारिश का आंकड़ा पहुंचा 44 इंच पार
जबलपुर जिले में मानसून सीजन की अब तक कुल बारिश का आंकड़ा 44 इंच के पार पहुंच गया है. सीजन में अब तक कुल 1127.6 मिमी यानी 44.3 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है जबकि पिछले साल आज के दिन तक 52.6 इंच बारिश हो चुकी थी. हालांकि मानसून अपने अंतिम दौर में है. माना जा रहा है कि जिले की औसतन बारिश 52 इंच का कोटा पूरा हो जाएगा.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

जबलपुर में रूठे बादल, उमस भरी गर्मी छुड़ा रही पसीना, बारिश की आस लेकिन…



Source link