टॉस जीतकर करें बैटिंग या फिर बॉलिंग, कैसा होगा पिच का मिजाज

टॉस जीतकर करें बैटिंग या फिर बॉलिंग, कैसा होगा पिच का मिजाज


नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप मुकाबले से पहले हर किसी को इस बात की उत्सुकता है कि यह मुकाबला कांटे का होगा या फिर एकतरफा. भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में यूएई के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान की टीम ने भी अपना पहला मैच ओमान के खिलाफ आसानी से जीता. अब टक्कर क्रिकेट के मैदान के दो सबसे बड़े दुश्मन के बीच है. यहां भारतीय टीम को जीत का दावेदार माना जा रहा है. हालांकि पाकिस्तान को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता. इस मुकाबले में सबकुछ पिच पर निर्भर करेगा. तो चलिए जान लेते हैं कि दुबई की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.

दुबई पिच रिपोर्ट

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. एशिया कप 2025 का मुकाबला एक नई दुबई सतह पर खेला जाएगा. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के में यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिली थी. रविवार को पिच तेज गेंदबाजों की मदद कर सकती है और मैच के आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजी की स्थिति में सुधार हो सकता है.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर आमतौर पर बल्ले और गेंद के बीच एक संतुलित मुकाबला देखने को मिलता है. तेज गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ उछाल और मूवमेंट मिल सकता है जबकि स्पिनरों का खेल में देर से आना संभव है. मैच जैसे जैसे आगे बढ़ेगा सतह के धीमा होने की उम्मीद है. इस मैदान पर पहले पारी का औसत स्कोर 139 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 121 रहा है. यहां खेले गए 112 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, पीछा करने वाली टीमों को थोड़ी बढ़त मिली है, जिनमें 59 जीतें हैं, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 52 बार जीत हासिल की है.

भारत की संभावित 11
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान संभावित 11

सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद



Source link