मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के माचलपुर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने लेडी डॉक्टर पायल पाटीदार की पिटाई कर दी. आरोप है कि उनके कपड़े तक फाड़ दिए. अस्पताल में तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा किया गया. अस्पताल में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई. डॉ पायल पाटीदार ने बताया कि मरीज को शनिवार को ओपीडी में इलाज के लिए लाया गया था. उसकी हालत गंभीर थी, इसलिए जांच के बाद उसे झालावाड़ रेफर कर दिया गया. रास्ते में युवक की मौत हो गई. इसके बाद परिजन शव लेकर दोबारा अस्पताल पहुंचे. युवक की मां उनसे कहने लगी कि उन्होंने उनके बेटे को मार दिया. वे उनपर आरोप लगाते हुए विवाद करने लगे. इसी दौरान महिलाओं ने उनके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए. घटना के बाद डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से माचलपुर थाने जाकर FIR दर्ज कराई. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.