Last Updated:
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एशिया कप मुकाबले के बायकॉट की आंच भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंच गई है. दावा किया जा रहा है कि भारतीय खिलाड़ी भी सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे बहिष्कार अभियान से चिंतित हैं. भारत और पाकिस्तान रविवार को दुबई में क्रिकेट के मैदान पर भिड़ने वाले हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम ने लिखा है कि भारतीय खिलाड़ी इस समय घबराए हुए हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि वे करें तो क्या करें. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते ज्यादा खराब हो गए हैं. एशिया कप से पहले तय नहीं था कि भारतीय टीम पाकिस्तान से खेलेगी. लेकिन बाद भारत सरकार के हरी झंडी दिखाने के बाद बीसीसीआई ने अपनी टीम को दुबई भेजन का फैसला किया. सोशल मीडिया पर इस समय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोग नहीं चाहते कि भारतीय टीम पाकिस्तान से मुकाबले करे. क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले में कई निर्दोष लोगों की हत्या हो गई थी. किसी का सुहाग उजड़ गया था तो किसी का भाई चला गया. उस चीज को लेकर लोगों में जबरदस्त गुस्सा है.
डोएशेट से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, हां, मुझे लगता है कि वे ऐसा करेंगे.’ यह एक बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि खिलाड़ी भारतीय जनता के विशाल बहुमत की सहानुभूति और भावनाओं को साझा करते हैं. एशिया कप लंबे समय से अधर में लटका हुआ था और हम बस इंतज़ार कर रहे थे. हमें एक समय ऐसा लगा ही नहीं था कि हम आएंगे. लेकिन जाहिर है, आप जानते ही हैं कि सरकार का रुख क्या है.’
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें