Last Updated:
पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो लगा कि टीम कुछ बेहतर प्रदर्शन करेगी पर हुआ इसका एकदम उल्टा. हार्दिक, बुमराह ने शुरुआत बिगाड़ी तो बाकी का काम भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने किया. पहले मैच में मैन आफ दि मैच बने कुलदीप ने एक और शानदार स्पेल फेंकते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. उनका अच्छा साथ दिया अक्षर पटेल ने कुलदीप का अच्छा साथ देते हुए दो विकेट हासिल किए.
पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो लगा कि टीम कुछ बेहतर प्रदर्शन करेगी पर हुआ इसका एकदम उल्टा. हार्दिक, बुमराह ने शुरुआत बिगाड़ी तो बाकी का काम भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने किया. पहले मैच में मैन आफ दि मैच बने कुलदीप ने एक और शानदार स्पेल फेंकते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. उनका अच्छा साथ दिया अक्षर पटेल ने कुलदीप का अच्छा साथ देते हुए दो विकेट हासिल किए.
गेंद घूमेगी तो टीम इंडिया झूमेगी ये बात फैंस जानते थे, क्रिकेट एक्सपर्ट भी इस बात को समझ रहे थे बस कोई नहीं समझ रहा था तो वो थी पाकिस्तान टीम. नई गेंद से शुरुआत बिगड़ी तो लगा कि टीम संभल जाएगी क्योंकि ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज स्पिन को अच्छा खेलते है पर हुआ इसका एकदम उल्टा. जैसे ही कुलदीप और अक्षर गेंदबाजी करने मैच की तस्वीर और पाकिस्तान की तकदीर बदल गई. पहली और बड़ी चोट पहुंचाई अक्षर ने जब उन्होंने फकर जमां को आउट किया उसे बाद बारी कुलदीप की आई तो उन्होनें हसन नवाज और मोहम्मद नवाज को आउट करके मिडिल ऑर्डर को हिलाकर रख दिया. बाद में भी अक्षर ने कप्तान सलमान और कुलदीप ने पाकिस्तान के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले साहिबजादा फरहान को आउट करके इस बात को तय किया कि पाकिस्तानी बल्लेबाजी की पोल सबके सामने खुल जाए. दोनों गेंदबाजों ने 8 ओवर में 36 रन देकर 5 बल्लेबाजो को आउट किया.
कोई कप्तान अगर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करता है तो एक बात की उम्मीद की जा सकती है कि बल्लेबाज किसी ठोस प्लान के साथ मैदान पर उतरे होंगे. पर जैसे ओपनर्स खेले उसको देखकर बस यहीं लगा कि पाकिस्तान सिर्फ भारतीय टीम की कॉपी करने की कोशिश कर रहा है. अब ये बात तो सभी जानते है कि नकल के लिए भी अक्ल चाहिए और जहां बात अक्ल की आ जाए वहां पाकिस्तान लाइन में सबसे पीछे खड़ा नजर आता है दुबई का मैच इसी कड़ी में एक और पन्ना आप जोड़ सकते है. पाकिस्तान टीम 120 गेंद खेलकर कुल 127 रन बना पाई जो ये दर्शाता है कि पहले बल्लेबाजी का फैसला कितना नुकसानदायक साबित हुआ.