CM ने गुरुवार को धार के भैंसोला में पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की थी।
धार जिले के भैंसोला में बनने वाले पीएम मित्रा पार्क में 91 कंपनियों और इकाइयों को 1300 एकड़ जमीन अलॉट की गई है। 17 सिंतबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पार्क का भूमिपूजन करेंगे।
.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश के पहले पीएम मित्रा पार्क के शिलान्यास के पहले ही टॉप 114 टेक्सटाइल कंपनियों से 23 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव अब तक मिल हो चुके हैं। इनसे 72 हजार से ज्यादा रोजगार मिलेंगे।
सीएम ने कहा- रोजगार का आंकड़ा तीन लाख तक पहुंचेगा पीएम पार्क प्रोजेक्ट पूरी तरह विकसित होने पर रोजगार का आंकड़ा तीन लाख तक पहुंचने का अनुमान है। देश की जिन अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों को पीएम मित्रा पार्क में जमीन आवंटित की गई है, उन कंपनियों ने बड़े स्तर पर निवेश के प्रस्ताव दिए हैं।
किस कंपनी को कितनी जमीन आवंटित हुई
- वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड 2000 करोड़ रुपए का निवेश कर 190 एकड़ जमीन पर इकाई स्थापित करेगा।
- जैन कॉर्ड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड 2515 करोड़ रुपए का निवेश 58 एकड़ भूमि पर करेगी।
- एबी कॉटस्पिन इंडिया लिमिटेड 1300 करोड़ रुपए का निवेश 45 एकड़ भूमि पर करेगा।
- ट्राइडेंट लिमिटेड कंपनी 180 एकड़ भूमि पर 4,881 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
- ऑरा सिक्योरिटीज प्रालि 105 एकड़ भूमि पर 1204 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
- बेस्ट लाइफस्टाइल अपैरल प्रालि 75 एकड़ भूमि पर 981 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
- नासा फाइबर टू फैशन प्रा.लि. 30 एकड़ भूमि पर 472 करोड़ का निवेश करेगी।
- डोनियर सिंथेटिक लिमिटेड 20 एकड़ भूमि पर 220 करोड़ का निवेश करेगी।
- महालक्ष्मी प्रोसेसिंग हाउस प्रा.लि. 30 एकड़ भूमि पर 300 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
- कमर्शियल सिन बैग्स लिमिटेड 8 एकड़ भूमि पर 134 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
- नावकार टेकटेक्स लिमिटेड 8 एकड़ भूमि पर 135 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
टेक्सटाइल की पूरी वेल्यू चेन यहीं डेवलप होगी पीएम मित्रा पार्क में होने वाले निवेशों से यार्न, फैब्रिक और गारमेंट उत्पादन की पूरी वैल्यू चेन यहीं विकसित होगी, जिससे प्रदेश का टेक्सटाइल उद्योग वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बन सकेगा।
पीएम मित्रा पार्क में जमीन आवंटन की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ रही है। पीएम मित्रा की कुल 2158 एकड़ भूमि में से लगभग 1300 एकड़ भूमि का आवंटन पूरा हो चुका है और बाकी जमीन भी चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जा रही है।
6 लाख कपास उत्पादक किसानों को होगा फायदा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि धार जिले के भैंसोला गांव में निर्मित हो रहे पीएम मित्रा पार्क से प्रदेश के कपास और रेशम उत्पादक किसानों की जीवन रेखा बदल जाएगी।
सीएम ने कहा कि पीएम मित्रा पार्क से प्रदेश के 6 लाख से अधिक कपास उत्पादक किसानों को लाभ मिलने के साथ 1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 2 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मित्रा पार्क में निवेश करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों ने रुचि व्यक्त की है। जिस तेजी से पीएम मित्रा पार्क में निवेश के लिए कंपनियां आ रही हैं, यह हमें और बेहतर करने के लिए उत्साहित करता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मित्रा पार्क बनने से मालवा क्षेत्र के किसानों की उत्पादित कपास की खपत लोकल लेवल पर ही हो जाएगी। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और रॉ-मटेरियल सप्लाई की एक पूरी चैन तैयार होगी। पीएम मित्रा पार्क प्रदेश के किसानों के लिए वरदान की तरह है।