बालाघाट के सरेखा बायपास पर ऑटो चालक की मौत: सिर पर चोट के निशान, मोबाइल गायब; परिवार में पत्नी और तीन बच्चे – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट के सरेखा बायपास पर ऑटो चालक की मौत:  सिर पर चोट के निशान, मोबाइल गायब; परिवार में पत्नी और तीन बच्चे – Balaghat (Madhya Pradesh) News



बालाघाट के लालबर्रा थाना क्षेत्र में मोहगांव धपेरा निवासी सुनील बरैया (45) का शव सरेखा बायपास पर मिला है। मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं।

.

कोतवाली पुलिस को रात में सूचना मिली थी। एएसआई राजू दाहिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सीपीआर देने का प्रयास किया, लेकिन मृतक की मौत हो चुकी थी। शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया।

मृतक के रिश्तेदार प्रकाश बिंझाड़े ने बताया कि सुनील तीन भाइयों में से एक था। दो भाई बाहर काम करते हैं। सुनील माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चों का इकलौता सहारा था। घटना के दिन वह अपना ऑटो बैहर रोड स्थित अरबॉज मिस्त्री के गैरेज में छोड़कर कोसमी पैदल जा रहा था।

घटनास्थल पर सड़क के बीच में खून के निशान मिले हैं। शव सड़क किनारे मिला है। घटना के बाद से मृतक का मोबाइल भी गायब है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।



Source link