लोगों से जनसहयोग राशि लेते कंप्यूटर बाबा।
कंप्यूटर बाबा ने मंडला में जनसंपर्क कर गौमाता न्याय यात्रा के लिए समर्थन जुटाया है। यात्रा 7 से 14 अक्टूबर तक नर्मदापुरम से भोपाल तक निकाली जाएगी।
.
कंप्यूटर बाबा ने मंडला के बाजार में भ्रमण कर यात्रा के लिए आर्थिक सहयोग एकत्र किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांव, कस्बों और शहरों में गौमाता की स्थिति दयनीय है। गायें सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रही हैं। कई जगहों पर अवैध कटान भी हो रहा है।
सहयोग राशि लेते कंप्यूटर बाबा।
सरकार को चेतावनी
यात्रा में किसान, युवा और साधु-संत हजारों गायों के साथ शामिल होंगे। गायों के गले और सींग में ज्ञापन लगाकर सीएम हाउस तक पहुंचेंगे। कंप्यूटर बाबा की मुख्य मांग है कि गौमाता को राजमाता का दर्जा दिया जाए। साथ ही रहने की जगह और चारे की उचित व्यवस्था की जाए।
उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, गायें सीएम हाउस में ही रहेंगी। उन्होंने सभी गौसेवकों से यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया है।