मंदसौर की नेशनल लोक अदालत में बड़ी सफलता: 1831 मामलों का निपटारा, 3305 लोगों को मिला न्याय, 7.36 करोड़ रुपए के अवार्ड जारी – Mandsaur News

मंदसौर की नेशनल लोक अदालत में बड़ी सफलता:  1831 मामलों का निपटारा, 3305 लोगों को मिला न्याय, 7.36 करोड़ रुपए के अवार्ड जारी – Mandsaur News


मंदसौर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम जिला न्यायालय मंदसौर के साथ ही गरोठ, भानपुरा, नारायणगढ़ और सीतामऊ तहसील न्यायालयों में भी आयोजित किया गया।

.

कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यवाहक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ तिवारी ने ए.डी.आर. सेंटर सभागृह में किया। इस मौके पर कुटुंब न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश प्रिया शर्मा, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति जी.डी. सक्सेना और जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष रघुवीर सिंह पंवार भी मौजूद रहे।

लोक अदालत में सुलझाए गए 1831 मामले लोक अदालत में कुल 25 खंडपीठ बनाई गई थीं। इनके जरिए 1831 मामलों का निपटारा किया गया। इसमें 7.36 करोड़ रुपये के अवार्ड पारित हुए और 3305 लोगों को फायदा मिला। लंबित 1207 मामलों में से 1047 हल किए गए, जबकि प्री-लिटिगेशन के 7124 मामलों में से 784 का निपटारा हुआ।

इन-इन मामलों को कोर्ट ने सुलझाया इस दौरान मोटर दुर्घटना के 22 दावों और चेक बाउंस के 363 मामलों का समाधान हुआ। इसके अलावा 225 आपराधिक और 140 पारिवारिक विवाद भी सुलझाए गए। खास बात यह रही कि कई पुराने पारिवारिक झगड़े भी खत्म हुए। 9 साल से अलग रह रहे पति-पत्नी के 11 मामले सुलझे, वहीं 30 साल से अलग रह रहे 82 वर्षीय पति ने अपनी पत्नी के नाम मकान और जमीन कर दी। एक 92 वर्षीय महिला के भरण-पोषण का मामला भी निपटा, जिसमें उनके बेटों ने जिम्मेदारी ली। देखिए लोक अदालत कार्यक्रम की 2 तस्वीरें

30 साल से अलग रह रहे 82 वर्षीय पति ने अपनी पत्नी के नाम मकान और जमीन कर दी



Source link