सबलगढ़ में अग्रसेन जयंती सप्ताह के पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में तीन वर्गों के कुल 162 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जूनियर वर्ग में 89, सीनियर वर्ग में 56 और ओपन वर्ग में 17 प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान
.
चित्रकला प्रतियोगिता में 174 बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रभारी अशोक अग्रवाल, बीएल बंसल और सुमित गोयल सहित 12 शिक्षकों ने परीक्षा का संचालन किया। चित्रकला प्रतियोगिता के प्रभारी रत्नेश गर्ग ने बताया कि यह प्रतियोगिता बच्चों की कल्पना शक्ति को बढ़ाती है।
कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष डॉ. मातादीन सिंहल, वरिष्ठ समाजसेवी बृजमोहन भंडारी, बसंत बंसल, नीरज बजाज और समाज के महामंत्री महेश गुप्ता उपस्थित रहे। अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष हर्षादित्य गर्ग, सांस्कृतिक समिति संयोजक सूरज सरिया सहित 25 से अधिक युवा भी मौजूद थे।
राधा माधव गौशाला में पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 25 से अधिक पौधे लगाए गए। सभी ने पौधों के संरक्षण और विकास का संकल्प लिया।
