युवक ट्रेन की छत से OHE लाइन पर चढ़ा: कटनी स्टेशन पर सुसाइड की धमकी दी, सीट विवाद को लेकर किया हंगामा – Katni News

युवक ट्रेन की छत से OHE लाइन पर चढ़ा:  कटनी स्टेशन पर सुसाइड की धमकी दी, सीट विवाद को लेकर किया हंगामा – Katni News


कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात काशी एक्सप्रेस में एक युवक ने सीट विवाद के बाद ट्रेन की छत पर चढ़कर हंगामा किया। इसका वीडियो रविवार शाम को सामने आया है।

.

बिहार के मुजफ्फरपुर में रहने वाला 20 साल का शेराज आलम अहमदाबाद जा रहा था। रात करीब 2 बजे काशी एक्सप्रेस के कोच एस-7 में सीट को लेकर अन्य यात्रियों से उसका विवाद हो गया। गुस्से में आकर वह खिड़की से ट्रेन की छत पर चढ़ गया।

युवक ने छत पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दी। यात्रियों ने तुरंत आरपीएफ को सूचना दी। आरपीएफ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह और स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।

हंगामे के चलते ट्रेन 2 घंटे लेट हुई

सुरक्षा के लिए मुख्य विद्युत लाइन को बंद किया गया। आरपीएफ जवानों ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारा और थाने ले गए। इस घटना के कारण काशी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी रही। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

आरोपी गिरफ्तार

आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि शेराज आलम के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया है।



Source link