रियलिटी चेक: स्वच्छ वायु में भी इंदौर देश में नंबर वन, क्या लोगों ने इसे माना जमीनी हकीकत, जानिए

रियलिटी चेक: स्वच्छ वायु में भी इंदौर देश में नंबर वन, क्या लोगों ने इसे माना जमीनी हकीकत, जानिए


Last Updated:

Indore News; स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में इंदौर ने देश में पहला स्थान हासिल कर अपना लोहा मनवाया है. देश के 48 शहरों के बीच हुए स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में इंदौर ने 200 में से 200 अंक प्राप्त कर पहला स्थान मिला है.

Clean Air Survey 2025: स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में इंदौर ने एक बार फिर देश में पहला स्थान हासिल कर अपनी उत्कृष्टता का लोहा मनवाया है. इंदौर को हर बार नंबर वन आने की आदत हो गई है और वो हर क्षेत्र में खुद को उत्कृष्ट करता जा रहा है. दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले देश के 48 शहरों के बीच हुए स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में इंदौर ने 200 में से 200 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया. इस उपलब्धि के बाद इंदौर को केंद्र सरकार की ओर से ट्रॉफी और डेढ़ करोड़ का पुरस्कार भी मिला है.

क्या है हकीकत?
हालांकि, आंकड़ों में इंदौर भले ही नंबर वन आ गया हे, लेकिन क्या हकीकत भी यहीं है? ये जानने के लिए इंदौर के अलग-अलग इलाकों से सर्वे किया गया। कुछ लोगों ने माना कि इंदौर की हवा साफ है और यहां न के बराबर वायु प्रदूषण है जबकि कुछ ने इस उपलब्धि को मानने से इनकार दिया।

क्या है लोगों की राय?
सबसे पहले मधुमिलन गए यहां से छावनी तक का पूरा रोड गड्ढे और धूल से भरा है. यहां जब लोगों से पूछा तो उन्होंने कहा कि ये कैसे हो सकता है. यहां दिनभर धूल उड़ती रहती है और सुबह से शाम तक प्रदूषण ही प्रदूषण रहता है. यह सर्वेक्षण में भले ही आया हो, लेकिन हकीकत देखकर ऐसा नहीं लगता है।

“हां हम है नंबर वन”
इसके बाद राजवाड़ा से लेकर अन्य इलाकों में गए जहां लोगों ने माना कि इंदौर न केवल स्वच्छता में सबसे ऊपर है बल्कि यहां कि हवा भी बेहद साफ है. कभी सांस लेने में दिक्कत नहीं होती है और न ही यहां वायु प्रदूषण है. सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा दिया है और बसें भी इलेक्ट्रिक से चलती हैं‌. इंदौर पर जो स्वच्छ वायु सर्वेक्षण आया है इसपर उन्हें यकीन है।

किन बिंदुओं पर हुआ था सर्वेक्षण 
1. कम से कम ठोस अपशिष्ट जलाना
2. सड़क को धूल मुक्त बनाना
3. निर्माण कार्य की धूल नियंत्रित करना
4. वाहनों के उत्सर्जन को कम करना
5  उद्योगों से होने वाले उत्सर्जन को कम करना
6.‌ अन्य उत्सर्जन
7. PM10 डेंसिटी वाले पार्टिकल्स कम करना
8. लोगों को जागरूक करना

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

रियलिटी चेक: स्वच्छ वायु में भी इंदौर देश में नंबर वन, क्या लोगों ने माना सच



Source link