रीवा में शराबी युवक ने नशे में किया हंगामा: कई फल व्यापारियों के ठेले पलटाए, सड़क पर बिखर गए फल – Rewa News

रीवा में शराबी युवक ने नशे में किया हंगामा:  कई फल व्यापारियों के ठेले पलटाए, सड़क पर बिखर गए फल – Rewa News


रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र के पीटीएस चौराहे पर शनिवार देर शाम शराब के नशे में धुत एक युवक ने हंगामा कर दिया। युवक ने कई फल व्यापारियों के ठेले पलट दिए, जिससे ठेलों पर रखे फल जमीन पर बिखर गए।

.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक गालियां देता हुआ पहुंचा। जब व्यापारियों ने आपत्ति जताई तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। इसके बाद उसने कतार से लगे छह से अधिक फल ठेलों को पलट दिया। इस घटना से बाजार में दहशत का माहौल बन गया।

आरोपी की पहचान बाकी व्यापारी विमलेश ने कहा कि युवक अचानक विवाद करने लगा और ठेलों को पलटते चल गया। हालांकि यह युवक कौन था, इसकी पुष्टि पुलिस की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगी।

पुलिस ने शुरू की तलाश घटना की सूचना मिलते ही बिछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। व्यापारियों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है।

थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी की तलाश जारी है और पकड़े जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है



Source link