शहडोल शहर में खुलेआम हुई चाकूबाजी: पड़ोस में रहने वाले युवक पर दोस्त ने किए 4 वार; दो आरोपी गिरफ्तार – Shahdol News

शहडोल शहर में खुलेआम हुई चाकूबाजी:  पड़ोस में रहने वाले युवक पर दोस्त ने किए 4 वार; दो आरोपी गिरफ्तार – Shahdol News


थाने आरोपियों को कोर्ट ले जाती पुलिस।

शहडोल के सोहागपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। घटना में 18 वर्षीय प्रदीप रजक घायल हो गया। वह अपने दोस्त के साथ घर के सामने बैठा था। इसी दौरान दो युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

.

हमलावरों ने प्रदीप पर चार बार चाकू से वार किया। घायल युवक को पहले जिला चिकित्सालय ले जाया गया। बाद में उसकी स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

घर से बुलाकर किया हमला

थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि पीड़ित से पूछताछ के बाद आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस ने कुछ घंटों में ही असमत खान और नितिन रजक को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी प्रदीप का पड़ोसी है। उसने अपने साथी को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार यह विवाद कुछ दिन पहले से चल रहे आपसी मामलों के कारण हुआ था।



Source link