भारतीय जनता पार्टी सागर ग्रामीण द्वारा शुक्रवार को सेवा पखवाड़ा के लिए रहली ग्रामीण मंडल की मंडल स्तरीय कार्यशाला हुई। कार्यशाला में सेवा पखवाड़ा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रमों को प्रभावी रूप देने रूपरेखा तैयार की गई।
.
जिला कार्यालय मंत्री संजय चौबे लिधौरा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पार्टी द्वारा महत्वपूर्ण अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार के सेवा को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी कार्यक्रमों की सफलता हम सभी के समर्पित परिश्रम पर निर्भर रहेगी इसलिए आज हम सभी को इस कार्यशाला में यह संकल्प लेना है कि अभियान के प्रभावी व सफल आयोजन के लिए हम सभी सामूहिक रूप से जुटे रहेंगे। कार्यशाला में जिला मंत्री संतोष रोहित, मंडल अध्यक्ष दीपक कोतू सहित पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे।