हादसों से बचाव के लिए पशुओं के गले बांधे रिफ्लेक्टर: हरदा में सड़क नियम न मानने वाले 230 के चालान काटे; 13,000 रुपए वसूले – Harda News

हादसों से बचाव के लिए पशुओं के गले बांधे रिफ्लेक्टर:  हरदा में सड़क नियम न मानने वाले 230 के चालान काटे; 13,000 रुपए वसूले – Harda News



हरदा में हाईवे पर घूमने वाले आवारा पशुओं के गले में रविवार को रिफ्लेक्टर लगाए गए। इससे उन्हें हादसों से बचाया जा सकेगा। ट्रैफिक इंचार्ज उमेश ठाकुर ने बताया कि रात के समय आवारा पशुओं से होने वाले हादसों में कई बार पशुओं की जान जाती है और कभी-कभी लोगों

.

सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था की कमी के कारण वाहन चालक अक्सर मवेशियों को नहीं देख पाते। इस समस्या के समाधान के लिए पुलिस ने सभी आवारा पशुओं पर रिफ्लेक्टर लगाने का लक्ष्य रखा है।

ट्रैफिक पुलिस ने आवारा पशुओं की व्यवस्था के लिए नगर पालिका को पत्र भी लिखा है। नगर पालिका द्वारा इन पशुओं की उचित व्यवस्था से वाहन चालकों को राहत मिलेगी। इसी दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने 230 चालान काटे और 13,000 रुपए का समन शुल्क वसूला।



Source link