100 वाहनों पर कार्रवाई, समन शुल्क वसूला – Agar Malwa News

100 वाहनों पर कार्रवाई, समन शुल्क वसूला – Agar Malwa News


आगर मालवा | पुलिस द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा करने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 22 सितंबर तक चलाए जा रहे विशेष अभियान में शनिवार को जिलेभर में 100 वाहनों पर चलानी कार्रवाई की गई, जिसमें 40,700 का समन शुल्क वसूला गया।

.

इसके अतिरिक्त यातायात सूबेदार जगदीश यादव के नेतृत्व में टीम द्वारा आगर बस स्टैंड पर बसों का फिटनेस व आवश्यक दस्तावेजों भी चेक किया, जिसमें से एक बस पर कार्रवाई करते हुए 6,000 का समन शुल्क वसूला गया।सड़क सुरक्षा के लिए नागरिकों को नकदी रहित उपचार योजना और राह-वीर योजना की जानकारियां भी दी गई। इस प्रकार पिछले 6 दिनों जारी कार्रवाई में जिले की पुलिस ने अब तक कुल 521 चालान कर 2,10,100 का समन शुल्क वसूल किया गया है।



Source link