Last Updated:
South Zone vs Central Zone Final: दलीप ट्रॉफी में अंकित शर्मा ने साउथ जोन के लिए 99 रन बनाए, कुमार कार्तिके ने आठ विकेट लिए. सेंट्रल जोन ने पहली पारी में 511 रन बनाए, साउथ जोन 426 पर ऑलआउट हुई.
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
घरेलू क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट तक उनका सफर लंबा नहीं खिंच सका. मध्यप्रदेश के 34 साल के ऑलराउंडर अंकित शर्मा भी उन्हीं में से एक हैं. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी. अंकित शर्मा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 68 मैच खेले, जिसमें उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया. लिस्ट ए में उनका अनुभव 56 मैचों का रहा, जबकि टी20 क्रिकेट में उन्होंने 80 मुकाबले खेले.
टी20 फॉर्मेट में वह खासतौर पर ‘पावरप्ले स्पेशलिस्ट’ माने जाते थे, जहां शुरुआती ओवरों में उनकी गेंदबाजी विपक्षी टीम पर दबाव बना देती थी. आईपीएल की बात करें तो अंकित ने कई टीमों का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने डेक्कन चार्जर्स से अपने करियर की शुरुआत की, इसके बाद राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए भी खेले. आईपीएल में उन्होंने कुल 22 मुकाबले खेले, जिसमें 12 विकेट झटके.
सेंट्रल जोन का पलड़ा भारी
अंकित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन के दम पर आज मैच के चौथे दिन साउथ जोन को पारी की हार से बचा लिया. दिन का खेल खत्म होने तक साउथ जोन की टीम 426 रन पर ऑलआउट हो गई. उनके पास महज 64 रनों की बढ़त है. पहले बैटिंग करते हुए साउथ जोन की टीम महज 149 रन पर ऑलआउट हो गई थी. जिसके बाद सेंट्रल जोन ने जमकर रन कूटे और अपनी पहली पारी के दौरान 511 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. कुमार कार्तिके ने दोनों पारियों में मिलाकर आठ विकेट अपने नाम किए.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें