Ground Report: MP के 100 साल पुराने मंदिर में लॉकडाउन! बाहर पोस्टर पढ़कर… लौट रहे श्रद्धालु, वजह गजब

Ground Report: MP के 100 साल पुराने मंदिर में लॉकडाउन! बाहर पोस्टर पढ़कर… लौट रहे श्रद्धालु, वजह गजब


Last Updated:

Jabalpur News: जबलपुर के एक मंदिर में लॉकडाउन जैसे हालात हैं. बाहर गेट पर लगे पोस्टर को पढ़कर लोग अंदर नहीं जा रहे, जो जा रहा है, उसे बाहर भेज दिया जा रहा है. जानें वजह…

जबलपुर. मध्य प्रदेश के करीब सवा सौ साल पुराने मंदिर में लॉकडाउन लग गया है. इस मंदिर में आने से श्रद्धालु घबरा रहे हैं. भक्तों में दहशत का माहौल है. मंदिर के गेट पर भी बड़ा सा पोस्टर लगा दिया गया है. श्रद्धालुओं को सावधान किया जा रहा है. कभी इस मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती थी, लेकिन अब भक्त पोस्टर देखकर वापस लौट रहे हैं. इस पूरी अफरातफरी के पीछे एक तेंदुआ है, जिसकी वजह से मंदिर में लॉकडाउन जैसी स्थिति है.

मंदिर परिसर में पोस्टर लगा दिया गया है और सुरक्षा जवानों को तैनात कर दिया गया है. तेंदुआ की हकीकत जानने लोकल 18 की टीम जीसीएफ पहाड़ी के ऊपर बने पाठ बाबा मंदिर पहुंची. मंदिर काफी ऊंचाई पर हरियाली के बीच है. शाम का वक्त था, जहां पहले मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते थे, लेकिन गेट के बाहर पोस्टर लगने के बाद श्रद्धालु वापस लौट रहे थे, इतना ही नहीं, नजदीक लगी दुकान भी बंद हो चुकी हैं. देखिए रिपोर्ट…

पोस्टर पढ़ते ही घबरा जाते हैं श्रद्धालु
पाट बाबा मंदिर के एंट्री गेट पर पोस्टर लगा हुआ हैं, जिसमें लिखा हुआ हैं…. सावधान! मंदिर परिसर पर तेंदुआ भ्रमण कर रहा है. अतः अकेले और अंधेरे में न घूमें…. इसके बाद हम मंदिर परिसर की ओर आगे बढ़े, तब मंदिर में सन्नाटा छाया हुआ था. मंदिर परिसर में ही सुरक्षा जवान तैनात थे.. जो कुछ श्रद्धालुओं को तुरंत दर्शन कर वापस जाने की हिदायत दे रहे थे.

सुरक्षा जवान बोले; तेंदुआ का मूवमेंट..
मंदिर परिसर में सुरक्षा जवान के तौर पर तैनात सुशील कुमार ने बताया मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की काफी कमी आई है. कुछ श्रद्धालु आ रहे हैं, जिन्हें मंदिर में दर्शन कर तुरंत जाने की हिदायत दी जा रही है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही तेंदुए का मूवमेंट मंदिर परिसर में देखा गया है. इसके चलते डर का माहौल बना हुआ है. मंदिर परिसर के चारों तरफ हरियाली और जंगल है, जिसके चलते वन विभाग भी नजर रखे हुए हैं.

पुजारी बोले; दो सांभर भी घूम रहे
पाट बाबा मंदिर के मुख्य पुजारी नंद गोपाल तिवारी का कहना हैं मंदिर क्षेत्र में दो सांभर के छोटे बच्चे भी घूम रहे हैं. संभवत: इसी के शिकार के लिए तेंदुआ ने डेरा डाल रखा है. हालांकि, घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मंदिर परिसर में किया जा रहे हैं और सुरक्षा जवानों को भी तैनात कर पोस्टर लगाए गए हैं. जहां श्रद्धालुओं को हिदायत दी जा रही है. जिसका असर देखने को मिला है, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी आई है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

MP के 100 साल पुराने मंदिर में लॉकडाउन! बाहर पोस्टर पढ़कर… लौट रहे श्रद्धालु



Source link