Last Updated:
Burhanpur 5 Historical Places: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में पांच ऐतिहासिक जगहों हैं, जिन्हें आप अपने परिवार के साथ भ्रमण कर सकते हैं. इन पांचों ऐतिहासिक जगहों के इतिहास के बारे में कुछ रोचक बातें जान लेते हैं.
इतिहासकार ने दी पूरी जानकारी
लोकल18 की टीम ने जब इतिहासकार से बात की तो उन्होंने बताया कि आप भी अगर आप परिवार के साथ घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में पांच ऐसे ऐतिहासिक स्थल हैं, जिनकी अपनी ही एक अलग कहानी है.
वहीं शाही किला यहां पर मुमताज और शाहजहां से जुड़ी हुई उनकी प्रेम कहानी का यह एक किला प्रतीक है. इसके अलावा आहुखाना की कहानी मुमताज की कब्र से जुड़ी हुई है. मुमताज की मौत होने के बाद उसकी कब्र को इस स्थान पर 6 महीने तक रखा गया था. असीरगढ़ का प्राचीन किला उसमें मौजूद प्राचीन शिव मंदिर जिसकी कहानी अश्वत्थामा से जुड़ी हुई है. इच्छापुर में प्राचीन इच्छा देवी माता का मंदिर है जहां पर शारदीय चैत्र नवरात्रि में मेले का आयोजन होता है. यहां पर दूर-दूर से भक्त दर्शन पूजन करने के लिए आते हैं.
इन स्थलों पर जाने का नहीं लगता चार्ज
अगर आप भी परिवार के साथ इन स्थलों पर भ्रमण करने के लिए जा रहे हैं तो इसमें से चार स्थल ऐसे हैं, जहां पर आपको घूमने का कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ता है. केवल आपको शाही किले पर भ्रमण करने का शुल्क चुकाना होता है. यह सभी स्थल सुबह 10:00 बजे से 4:00 तक खुले रहते हैं.