Last Updated:
India vs Pakistan Asia cup 2025: आज भारत और पाकिस्तान का एशिया कप मैच 2025 होने जा रहा है. इस मैच को लेकर हर भारतीय के अंदर जोश भरा हुआ है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है.
भारत और पाकिस्तान मैच में गुरु की भूमिका
ज्योतिषाचार्य अजय व्यास ने बताया कि भारत को जीत दिलाने में हर बार देवताओं के गुरु बृहस्पति ग्रह की विशेष भूमिका रही है, लेकिन इस बार गुरु की स्थिति अतिचारी अवस्था की है, जो ज्योतिष के हिसाब से शुभ नहीं माना जाता है. गुरु इस समय बुध ग्रह की राशि मिथुन में हैं और पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर कर चुके हैं.
युद्ध स्तर पर खेला जाएगा मैच
ज्योतिष व्यास के अनुसार, भारत यह मैच आसानी से नहीं जीत पाएगा. इसके लिए उसे कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. क्योंकि शनि वक्री अवस्था में चल रहे हैं और वह परिश्रम के कारक ग्रह माने गए हैं. भारत पाकिस्तान का मैच शाम को 8 बजे के आसपास शुरू होगा. इस समय चंद्रमा मिथुन राशि में रहेंगे, जहां पहले से ही गुरु ग्रह विराजमान हैं. इस तरह गुरु और चंद्रमा की युति से गज केसरी योग का निर्माण हो रहा है. इसका मतलब है कि टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन में मजबूती दिख सकती है. वहीं, पाकिस्तान की कुंडली देखें तो शनि की वक्र दृष्टि थोड़ी चुनौतीपूर्ण मानी जा रही है. इससे टीम के खिलाड़ियों को दबाव झेलने में मुश्किल हो सकती है. अंतिम समय फिर से भारत को लाभ मिल सकता है. कुल मिलाकर, ग्रह-नक्षत्र संकेत दे रहे हैं कि टीम इंडिया के सितारे थोड़ा ज्यादा चमकदार नजर आ रहे हैं.