TI को लाइन अटैच, हेड-कॉन्स्टेबल को सस्पेंड करने की मांग: भाजपा और हिंदू संगठन ने थाने में नारेबाजी की; लव जिहाद मामले में टिप्पणी पर विरोध – Harda News

TI को लाइन अटैच, हेड-कॉन्स्टेबल को सस्पेंड करने की मांग:  भाजपा और हिंदू संगठन ने थाने में नारेबाजी की; लव जिहाद मामले में टिप्पणी पर विरोध – Harda News


हरदा जिले के टिमरनी थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल की एक वॉट्सऐप ग्रुप पर की गई टिप्पणी ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। मामला लव जिहाद से जुड़ा बताया जा रहा है। इसके विरोध में भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों ने सोमवार को थाने के सामने धरना देकर नारेबाजी

.

धरने में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा और महामंत्री बसंत सिंह राजपूत भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हेड कॉन्स्टेबल जगदीश पांडव ने लव जिहाद पर चर्चा के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 1 और 2 के लोगों को हिंदुत्व को बढ़ावा न देने की बात कही।

टिमरानी थाना परिसर में बैठकर प्रदर्शन किया।

पार्षद पर भी की टिप्पणी भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल बारंगे ने आरोप लगाया कि पांडव ने नगर पार्षद को लेकर भी नालियों की सफाई न होने जैसी टिप्पणियां की थीं। इसको लेकर लोग आक्रोशित हैं और हेड कॉन्स्टेबल सहित TI पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि टिमरनी थाने के TI सुभाष दृश्यामकर का पहले ही एटीएस भोपाल में ट्रांसफर हो चुका है। बावजूद इसके धरनास्थल पर प्रदर्शनकारियों ने उन्हें भी लाइन अटैच करने की मांग की।

SDOP ने दी समझाइश धरने पर बैठे लोगों को एसडीओपी आकांक्षा तलया ने समझाइश दी और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। हालांकि प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे।



Source link