Tips And Tricks: काली काई को जला देगी ₹5 की ये चीज, बरसात में जम गई…तो चमका लीजिए छत, दीवार, आंगन

Tips And Tricks: काली काई को जला देगी ₹5 की ये चीज, बरसात में जम गई…तो चमका लीजिए छत, दीवार, आंगन


Last Updated:

Tips And Tricks: बरसात के बाद तमाम घरों की छत, दीवार, आंगन में काई जम जाती है. काई घर की शोभा तो बिगाड़ती ही है, हादसे का कारण भी बनती है. लेकिन, ये काई 5 रुपये में साफ होगी, जानें कैसे…

Tips And Tricks: बरसात का मौसम आते ही घर की छत और दीवारों पर काई जमना शुरू हो जाती है. यह काई न केवल घर की सुंदरता खराब करती है, बल्कि इसके कारण फिसलने से लोग घायल भी हो जाते हैं. कई बार लोग इसे हटाने के लिए महंगे केमिकल का सहारा लेते हैं, लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट ने एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताया है, जिसकी मदद से मात्र ₹5 खर्च कर आप छत और दीवारों पर जमी काई को हमेशा के लिए हटा सकते हैं.

काई को जला देगी ये चीज
लोकल 18 की टीम से बातचीत में आयुर्वेदिक डॉ. दीपांकर अत्रे ने बताया, छत और दीवारों पर जमी काई दरअसल एसिडिक एनवायरमेंट में पनपती है. वहीं, चूना पाउडर अल्कलाइन प्रकृति का होता है. जब चूना काई पर डाला जाता है, तो यह उसकी कोशिकाओं को जला देता है. उसकी वृद्धि को रोक देता है. इससे काई को फिर से पनपने का वातावरण नहीं मिलता. यह हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है.

ऐसे करें इस्तेमाल
डॉ. अत्रे के अनुसार, काई हटाने के लिए आपको चाहिए, सफेद चुना पाउडर (₹5 में उपलब्ध), कठोर ब्रश या झाड़ू, दस्ताने और चश्मा (सुरक्षा के लिए) क्योंकि चूना पाउडर आंखों में जलन और हाथों में रूखापन पैदा कर सकता है, इसलिए सुरक्षा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

इस विधि से करें सफाई
1. सबसे पहले जहां भी काई जमी है, वहां चूना पाउडर छिड़क दें.
2. इसके बाद ब्रश या झाड़ू से रगड़ें.
3. फिर उस स्थान पर पानी डाल दें.
4. कुछ ही मिनटों में काई साफ हो जाएगी और वहां दोबारा नहीं जमेगी.

सस्ती और असरदार विधि
यह नुस्खा बेहद सस्ता और प्रभावी है, जहां एक तरफ बाजार में मिलने वाले केमिकल न केवल महंगे होते हैं, बल्कि उनके दुष्प्रभाव भी होते हैं, वहीं दूसरी ओर चूना पाउडर प्राकृतिक और किफायती विकल्प हैं. केवल ₹5 में आप छत और दीवार के बड़े हिस्से को काई से मुक्त कर सकते हैं.

लोगों के लिए बड़ी राहत
बरसात में अक्सर छत पर जमी काई से फिसलकर लोग घायल हो जाते हैं. कई बार हादसे गंभीर भी हो जाते हैं. ऐसे में यह घरेलू नुस्खा लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है. डॉक्टर अत्रे ने कहा, यदि लोग समय-समय पर छत और दीवारों पर चूने का छिड़काव करते रहें तो काई दोबारा जमने की संभावना खत्म हो जाएगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

काली काई को जला देगी ₹5 की ये चीज, बरसात में जम गई…तो चमका लीजिए घर



Source link