VIDEO: स्टंप पर लगी गेंद… लाइट भी जलीं.. फिर भी बल्लेबाज क्यों नहीं हुआ OUT?

VIDEO: स्टंप पर लगी गेंद… लाइट भी जलीं.. फिर भी बल्लेबाज क्यों नहीं हुआ OUT?


Last Updated:

श्रीलंका ने एशिया कप में जीत से आगाज किया है. एशिया कप के पांचवां मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मैच में वानिंदु हसरंगा की एक गेंद सीधे जाकर स्टंप पर लगी और लाइट भी जलीं. लेकिन बल्लेबाज पवेलियन नहीं लौटा. यह देखकर गेंदबाज हसरंगा हैरान रह गए. बांग्लादेश के बल्लेबाज जाकेर अली को आउट क्यों नहीं दिया गया, क्या कहता है नियम? आइए जानते हैं.

हसरंगा की गेंद पर जाकेर अली नहीं हुए आउट.
नई दिल्ली. क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. इसमें हर दिन कुछ ना कुछ नया होता रहता है. कभी नए रिकॉर्ड बनते हैं तो कभी पुराने टूटते हैं. एशिया कप का रोमांच चरम पर है. सभी आठ टीमों ने कम से कम एक एक मुकाबले खेल लिए हैं. श्रीलंका ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में गजब का ड्रामा देखने को मिला.श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा की एक गेंद सीधे स्टंप पर जाकर लगी.लाइट भी जलीं, लेकिन बल्लेबाज क्रीज पर जमा रहा. वह पवेलियन नहीं लौटा. अंपायर ने भी अपनी उंगली हवा में उपर नहीं उठाई.ये सब देखकर किसी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. गेंदबाज हैरान था कि आखिर विपक्षी बल्लेबाज आउट क्यों नहीं हुआ. चलिए हम आपको नियम के बारे में बताते हैं.

श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) की टीमें अबूधाबी में आमने सामने थीं. श्रीलंका ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की. उसने शुरुआती दो ओवरों में ही बांग्लादेश के हौसले पस्त कर दिए थे. दसवें ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसपर किसी को भी यकीन नहीं हुआ. वानिंदु हसरंगा बॉलिंग कर रहे थे और उनके सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज जाकेर अली थे. हसरंगा के पारी के 10वें ओवर की तीसरी गेंद गुगली थी. गेंद को पढ़ने में जाकेर अली नाकाम रहे और गेंद सीधा स्टंप पर जाकर लग लगी. इसके बाद हसरंगा खुशी से झूमने लगे.



Source link