Last Updated:
श्रीलंका ने एशिया कप में जीत से आगाज किया है. एशिया कप के पांचवां मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस मैच में वानिंदु हसरंगा की एक गेंद सीधे जाकर स्टंप पर लगी और लाइट भी जलीं. लेकिन बल्लेबाज पवेलियन नहीं लौटा. यह देखकर गेंदबाज हसरंगा हैरान रह गए. बांग्लादेश के बल्लेबाज जाकेर अली को आउट क्यों नहीं दिया गया, क्या कहता है नियम? आइए जानते हैं.
श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) की टीमें अबूधाबी में आमने सामने थीं. श्रीलंका ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की. उसने शुरुआती दो ओवरों में ही बांग्लादेश के हौसले पस्त कर दिए थे. दसवें ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसपर किसी को भी यकीन नहीं हुआ. वानिंदु हसरंगा बॉलिंग कर रहे थे और उनके सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज जाकेर अली थे. हसरंगा के पारी के 10वें ओवर की तीसरी गेंद गुगली थी. गेंद को पढ़ने में जाकेर अली नाकाम रहे और गेंद सीधा स्टंप पर जाकर लग लगी. इसके बाद हसरंगा खुशी से झूमने लगे.
Drama. Action. Thrill. 👉 Everything happening tonight 🎬