Last Updated:
एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, सौरव गांगुली ने पाकिस्तान क्रिकेट की गिरावट पर तीखी टिप्पणी की और भारत के साथ अफगानिस्तान का मैच देखने को पहली पसंद बताया.
एशिया कप में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन यह फैसला उल्टा पड़ गया. उन्होंने भारत की गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए और किसी तरह 20 ओवर में 127 रन बनाए. भारत ने 25 गेंद रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 47 रन की नाबाद पारी खेली औऱ छक्के से टीम को जीत दिलाई. हैंडशेक विवाद के अलावा, पाकिस्तान को क्रिकेट जगत से आलोचना मिल रही है. इस बीच, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पाकिस्तान क्रिकेट की गिरावट को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
सोमवार को पीटीआई से बात करते हुए गांगुली ने कहा, “पाकिस्तान का मुकाबला नहीं है. मैं यह सम्मान के साथ कहता हूं, यह सिर्फ इसलिए है क्योंकि मैंने उनकी टीम को देखा है. यह टीम में गुणवत्ता की कमी है. भारत क्रिकेट में पाकिस्तान और इन एशिया कप टीमों से बहुत आगे है. एक या दो दिन होंगे जब वे हार जाएंगे लेकिन ज्यादातर दिनों में वे (भारत) सबसे अच्छी टीम होंगे.”
A dominating show with bat & ball from Surya Kumar Yadav & Co. to bag 2 more points! 👏 💪