अफगानिस्तान का मैच ना देखूं…गांगुली ने सबके सामने पाकिस्तान की उतारी इज्जत

अफगानिस्तान का मैच ना देखूं…गांगुली ने सबके सामने पाकिस्तान की उतारी इज्जत


Last Updated:

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, सौरव गांगुली ने पाकिस्तान क्रिकेट की गिरावट पर तीखी टिप्पणी की और भारत के साथ अफगानिस्तान का मैच देखने को पहली पसंद बताया.

भारत से एशिया कप में पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को भले ही कितना भी हाई वोल्टेज बताया जाए लेकिन सच्चाई ये है कि दोनों टीमों के बीच कोई मुकाबला नहीं. पाकिस्तान की क्रिकेट में गिरावट एक बार फिर देखने को मिली. रविवार को एशिया कप में भारत के खिलाफ टीम को 7 विकेट की एकतरफा हार का सामना किया. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान की टीम से हाथ नहीं मिलाया. मैच के बाद हैंडशेक विवाद हर तरफ चर्चा में रही. इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, पाकिस्तान का स्तर बहुत गिर चुका है, इससे अच्छा तो भारत और अफगानिस्तान का मैच देखूंगा.

एशिया कप में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन यह फैसला उल्टा पड़ गया. उन्होंने भारत की गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए और किसी तरह 20 ओवर में 127 रन बनाए. भारत ने 25 गेंद रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 47 रन की नाबाद पारी खेली औऱ छक्के से टीम को जीत दिलाई. हैंडशेक विवाद के अलावा, पाकिस्तान को क्रिकेट जगत से आलोचना मिल रही है. इस बीच, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पाकिस्तान क्रिकेट की गिरावट को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

सोमवार को पीटीआई से बात करते हुए गांगुली ने कहा, “पाकिस्तान का मुकाबला नहीं है. मैं यह सम्मान के साथ कहता हूं, यह सिर्फ इसलिए है क्योंकि मैंने उनकी टीम को देखा है. यह टीम में गुणवत्ता की कमी है. भारत क्रिकेट में पाकिस्तान और इन एशिया कप टीमों से बहुत आगे है. एक या दो दिन होंगे जब वे हार जाएंगे लेकिन ज्यादातर दिनों में वे (भारत) सबसे अच्छी टीम होंगे.”



Source link