Last Updated:
Agri Tips: दूसरे किसानों के साथ आप भी आपना खेत तैयार करिए, लेकिन एक काम पहले ही कर लीजिए और वो नर्सरी तैयार कर लीजिए. ताकि, खेत तैयार होते ही पौधे लग जाएं और…
ऐसे में शुरुआती समय में बाजार में पहले सब्जी सप्लाई से भाव अच्छे मिल जाते हैं जो उनके लिए फायदे का सौदा साबित होती है. दरअसल जो किसान गोभी की खेती करते हैं, उनको अभी से ही नर्सरी तैयार कर लेनी चाहिए, ताकि जल्दी पौधे लगा दें और दिवाली तक फल देने लगें. इस समय गोभी की डिमांड ज्यादा होती है. मार्केट में दूसरे किसानों की गोभी कम होने का फायदा जल्दी गोभी लेकर पहुंचे किसानों को हो जाता है.
सागर में जैविक खेती करने वाले और मल्टी लेयर फार्मिंग का फार्मूला तैयार करने वाले आकाश चौरसिया बताते हैं कि अगर कोई भी किसान खेती से मुनाफा कमाना चाहता है तो उसे दूसरे लोगों से एक कदम आगे चलना होगा. जो लोग अभी खेतों की तैयारी कर रहे हैं, आप उनके साथ ही अपने खेतों की तैयारी कर लीजिए. लेकिन, आप अपने घर या अन्य किसी छायादार जगह में पॉलिथीन के छोटे पैकेट में मिट्टी डालकर इसमें उसे सब्जी के बीज डाल दें.
पॉलिथिन में तैयार करें पौधे
इधर आपका खेत 20-25 दिन में तैयार हो जाएगा, तब तक आपके पौधे भी तैयार हो जाएंगे. ऐसे में आपका यह समय बच जाएगा. इन पौधों को सीधे पॉलिथिन से निकालकर खेत में लगा दें. ऐसा करने से दूसरे किसानों की तुलना में आपकी फसल जल्दी मैच्योरिटी पर आ जाएगी और उत्पादन समय से पहले आने पर मुनाफा कमा सकते हैं.