आईपील के बाद दलीप ट्रॉफी का खिताब… कप्तान रजत पाटीदार का जवाब नहीं

आईपील के बाद दलीप ट्रॉफी का खिताब… कप्तान रजत पाटीदार का जवाब नहीं


Last Updated:

रजत पाटीदार की कप्तानी वाली सेंट्रल जोन टीम ने दलीप ट्रॉफी खिताब जीत लिया है. सेंट्रल जोन ने फाइनल में साउथ जोन को 6 विकेट से हराया. सेंट्रल जोन ने 10 साल बाद इस खिताब को अपने नाम किया है.

रजत पाटीदार ने सेंट्रल जोन को बनाया चैंपियन.
नई दिल्ली. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली सेंट्रल जोन ने फाइनल में साउथ जोन को 6 विकेट से हराकर दलीप ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. रजत पाटीदार और उनकी टीम को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में खेले गए मुकाबले के पांचवें दिन दो घंटे से भी कम समय में मैच अपने नाम कर लिया. सेंट्रल जो न ने पहले दिन से ही मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा और साउथ जोन को पहली पारी में सिर्फ 149 रनों पर ढेर कर दिया. सारांश जैन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए जबकि यश राठौड़ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

सेंट्रल जोन को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 65 रनों की जरूरत थी. लेकिन सेंट्रल जोन ने जल्दबाजी में लक्ष्य हासिल करने की कोशिश में चार विकेट जल्दी गंवा दिए. दानिश मालेवार (5), शुभम शर्मा (8), सारांश जैन (4) और पाटीदार (13) पांचवें दिन आउट होने वाले बल्लेबाज रहे.साउथ जोन के लिए गुरजपनीत सिंह और अंकित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए. हालांकि, अक्षय वाडकर (नाबाद 19) और यश राठौड़ (नाबाद 13) ने सुनिश्चित किया कि कोई और नुकसान न हो और टीम को जीत तक पहुंचाया.

रजत पाटीदार का स्वप्निल सफर जारी
साउथ जोन ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की कोशिश की. उसके सभी बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान दिया. अंकित शर्मा (99) और आंद्रे सिद्धार्थ (84) ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और साउथ जोन को बढ़त दिलाने में भी कामयाब रहे. हालांकि, यह मैच के चौथे दिन हुआ और दुर्भाग्य से सेंट्रल जोन को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं था. दुलीप ट्रॉफी जीतकर पाटीदार का कप्तान के रूप में स्वप्निल सफर जारी है. कुछ महीने पहले ही, उन्होंने आरसीबी को अपना पहला आईपीएल खिताब दिलाया था. जिससे उनका 18 साल का ट्रॉफी सूखा खत्म हुआ था. सेंट्रल जोन ने 10 साल बाद दलीप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

आईपील के बाद दलीप ट्रॉफी का खिताब… कप्तान रजत पाटीदार का जवाब नहीं



Source link