आईसीसी से पीसीबी को तगड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया को खुली छूट

आईसीसी से पीसीबी को तगड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया को खुली छूट


Last Updated:

भारतीय टीम पर ICC और ACC से कोई प्रतिबंध नहीं लगेगा. सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ हैंडशेक ना करने का फैसला पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद लिया. BCCI और भारत सरकार के समर्थन में टीम इंडिया.

आईसीसी से मिली भारतीय टीम के हैंडशेक विवाद में हरी झंडी
नई दिल्ली. भारत को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) से किसी भी प्रकार के प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ेगा. रविवार को दुबई में 2025 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हैंडशेक विवाद पर टीम इंडिया को हरी झंडी मिल गई है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ हैंडशेक का बहिष्कार जारी रखेंगे यदि दोनों टीमें फिर से टूर्नामेंट में आमने-सामने होती हैं.

भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया. मैच के तुरंत बाद सूर्यकुमार और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए. उन्होंने मैच के बाद की पारंपरिक हैंडशेक को टाल दिया. पाकिस्तानी टीम कुछ समय तक वहीं रुकी रही. इसके जवाब में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने मैच के बाद की प्रजेंटेशन में शामिल होने से इनकार कर दिया.





Source link