आगर मालवा के ग्राम निपानिया बैजनाथ में 8 सितंबर को एक मकान में आग लगने से भगीरथ (40) और उनकी बेटी माया (20) गंभीर रूप से झुलस गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को इंदौर रेफर किया गया था।
.
इंदौर में चल रहे उपचार के दौरान रविवार को माया की मौत हो गई। अगले दिन सोमवार को पिता भगीरथ ने भी दम तोड़ दिया। दोनों के शव गांव लाए गए। पिता-बेटी की एक साथ निकली अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन शामिल हुए।
घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजन की हालत बेहद दुखद है। कोतवाली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
