इंडिया प्लीज अगला मैच बॉयकॉट कर दो… शर्मनाक हार पर फूट पड़ा PAK फैन

इंडिया प्लीज अगला मैच बॉयकॉट कर दो… शर्मनाक हार पर फूट पड़ा PAK फैन


Last Updated:

Pakistan vs India: भारत बनाम पाकिस्‍तान मैच हाई-वोल्‍टेज ड्रामे से भरा रहा. टीम इंडिया ने 16वें ओवर में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. इसी बीच पाकिस्‍तानी फैन भारत से दोनों देशों के बीच होने वाला अगला मैच बॉयकॉट करने की अपील करता नजर आया. उसे भी पता है कि इस भारतीय क्रिकेट टीम को हराना इतना आसान नहीं है.

इंडिया प्लीज अगला मैच बॉयकॉट कर दो… शर्मनाक हार पर फूट पड़ा PAK फैनभारत ने पाकिस्‍तान को बुरी तरह पस्‍त कर दिया. (X/ANI)
नई दिल्‍ली. पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहले ही भारत-पाकिस्‍तान के बीच माहौल बेहद गर्म था. ऐसे में दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम पर भारत ने हाई-वोल्‍टेज ड्रामे के बाद एशिया कप के मैच में पस्‍त किया तो इससे पाकिस्‍तान के फैन्‍स में खासी निराशा छा गए. ऐसे में अब यह फैन्‍स अपनी टीम की परफॉर्मेंस तो नहीं सुधार सकते. लिहाजा वो भारतीय क्रिकेट टीम से ही अगला मैच बॉयकॉट करने की गुहार लगाने लगे. आखिर इस पाकिस्‍तानी फैन का बॉयकॉट को इतना प्रमोट करने का मकसद क्‍या था? चलिए हम आपको इसके बारे में विस्‍तार में बताते हैं.

‘हमें दो अंक मिल जाएंगे…’
न्‍यूज एजेंसी एएनआई का एक वीडियो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मैच के बाद पाकिस्‍तानी फैन ने कहा, “आप भारतीय मीडिया से हो? प्लीज अगला मैच बॉयकॉट कर दो, ताकि हमें दो अंक मिल जाएं और हम फाइनल में पहुंच सकें.” उसका कहना था कि पाकिस्तान की मौजूदा टीम अफगानिस्तान जैसी टीम से भी जीतने की काबिलियत नहीं रखती. वहां मौजूद एक भारतीय फैन ने जब उसे चुटकी लेते हुए कहा कि फाइनल में भी भारत का सामना करना पड़ेगा, तो उस पाकिस्तानी फैन ने जवाब दिया,“खुशी तो लेंगे न फाइनल में पहुंचने की. बाद की बाद में देख लेंगे.”

View this post on Instagram





Source link