ज्ञापन देने पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता।
विधायक मालिनी गौड़ के बेटे और हिंद रक्षक संगठन के प्रमुख एकलव्य गौड़ के खिलाफ कांग्रेस ने पुलिस को ज्ञापन दिया है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे के साथ कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर पहले प्रदर्शन किया।
.
फिर ज्ञापन देकर कहा कि पिछले दिनों विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ ने शीतला माता बाजार के व्यापारियों को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि वे अपनी दुकान पर काम करने वाले मुस्लिम कर्मचारियों को हटा दें।
एकलव्य गौड़ ने कहा था कि मुस्लिम कर्मचारियों को जो व्यापारी नहीं हटाएंगे, उसके मामले को देखा जाएगा।
ज्ञापन में कहा है कि विधायक के बेटे की यह चेतावनी इंदौर के सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का षड्यंत्र है। एक वर्ग विशेष के खिलाफ भड़काने वाली बात कही जा रही है। ऐसे में विधायक के बेटे के खिलाफ शांति भंग करने का षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज किया जाएं।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने पुलिस आयुक्त को यह ज्ञापन सौंपा है।
भाईचारे की संस्कृति को बिगाड़ने का प्रयास कांग्रेस ने एकलव्य गौड़ के खिलाफ ज्ञापन दिया और उन पर सख्त कार्रवाई कर FIR की मांग की है। यह चौकसे ने कहा कि इंदौर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश है। कांग्रेस ने ज्ञापन में कहा है कि गौड़ की व्यापारियों के साथ बैठक इंदौर की गंगा- जमुना तहजीब और भाईचारे की संस्कृति को बिगाड़ने का प्रयास है।
उन्होंने आरोप लगाया कि गौड़ वोट बैंक की राजनीति के लिए शहर का सांप्रदायिक माहौल खराब कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान पंडित कृपाशंकर शुक्ला, देवेंद्र यादव व अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
पार्षद रुबीना इकबाल खान ने भी कहा-
यह नफरत की राजनीति है और यदि विपक्ष का कोई व्यक्ति होता तो अभी तक केस हो जाता।

रुबीना ने पूछा था-किस तरह की राजनीति कर रहे हो इसके पहले पार्षद रुबीना इकबाल खान ने वीडियो भी जारी कर कहा था कि- एकलव्य आप मेरे बेटे जैसे हो और यह किस तरह की राजनीति कर रहे हो, आपकी मम्मी महापौर थी और मैंने उनके साथ भी काम किया है लेकिन उन्होंने कभी फंड देने में कोई भेदभाव नहीं किया।
यह है विधायक पुत्र का पूरा विवाद एकलव्य गौड़ ने हाल ही में श्री शीतला माता बाजार व्यापारी एसोसिएशन में हेमा पंजवानी, बबल शर्मा, रुपेश राठौर, अतुल नीमा सहित अन्य व्यापारियों के साथ बैठक की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि लव जिहाद इस्लामिक आबादी बढ़ाने का सबसे बड़ा षड्यंत्र है। यह सनातन धर्म के लिए चुनौती बन गया है। चूंकि शीतला माता बाजार महिलाओं पर आधारित बाजार है।
यहां माताएं-बहनें यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में आती हैं। इस बाजार में कई दुकानदार और सेल्समैन जिहादी मानसिकता के हैं। वे व्यापार की आड़ में महिलाओं के नंबर लेते हैं। बाद में उनसे संपर्क कर लव जिहाद का शिकार बनाने का प्रयास करते हैं।
एकलव्य ने व्यापारियों से आग्रह किया है कि इस्लामिक जिहादी मानसिकता के लोगों से इस बाजार को बचाना है इसलिए जिहादी मानसिकता के किरायेदार, कर्मचारी या फिर दलाल इन सभी को एक महीने में बाहर करें। एक महीने के बाद हिंद रक्षक संगठन जिहादी मानसिकता के लोगों पर सीधे कार्रवाई करेगा। माता-बहनों को सुरक्षित वातावरण देना हमारी प्राथमिकता है।