इंदौर में सुबह से मौसम साफ: दोपहर बाद कहीं-कहीं बारिश के आसार; सीजन का कोटा पूरा करने के लिए 4 इंच की जरूरत – Indore News

इंदौर में सुबह से मौसम साफ:  दोपहर बाद कहीं-कहीं बारिश के आसार; सीजन का कोटा पूरा करने के लिए 4 इंच की जरूरत – Indore News



इंदौर में एक बार फिर से बारिश का मौसम बनने लगा है। लगभग 10 दिन बाद रविवार को इंदौर के पूर्वी क्षेत्र में बारिश हुई। हालांकि रिकॉर्ड में इसे ‘शून्य’ वर्षा ही दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार दोपहर बाद भी शहर के कुछ हिस्सों में बरसात हो

.

इस साल अब तक इंदौर में करीब 34 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है, जबकि सीजन का औसत कोटा 38 इंच है। जिसे पूरा करने के लिए 4 इंच पानी की और जरूरत है और आधा महीना शेष है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मौसम का कोटा पूरा हो जाएगा।

10 मिनट हुई बारिश

रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, बीच-बीच में धूप भी निकलती रही। शाम 4 बजे के बाद अचानक तेज हवा चली और कई हिस्सों में बादलों ने डेरा डाल दिया। इस दौरान पूर्वी रिंग रोड के कुछ हिस्सों में 5 से 10 मिनट तक हवा के साथ बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी जमा हो गया। वहीं शहर के अधिकांश हिस्सों में या तो धूप रही या केवल बादल मंडराते रहे।

बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम एक्टिव

बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम प्रदेश में सक्रिय हो गया है। इस सिस्टम की वजह से हलकी बारिश के दौर चलते रहेंगे। पूरे शहर में तो एक जैसी बारिश नहीं होगी, लेकिन अलग-अलग समय पर पानी बरसता रहेगा। रविवार को दिन का तापमान 31.2 (+1) और रात का तापमान 24.6 (+4) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस तरह दिन का तापमान सामान्य से 1 डिग्री और रात का तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।

इंदौर में बारिश का आंकड़ा 10 दिनों से 34 इंच पर ही अटका हुआ है। औसत बारिश के आंकड़े को छूने के लिए भी 4 इंच बारिश की दरकार है। इस बार अगस्त का दूसरा सप्ताह सूखे जैसा रहा। 7 दिन में एक इंच पानी भी नहीं गिरा। इसकी वजह स्ट्रॉन्ग सिस्टम के एक्टिव नहीं होना है। बहरहाल, अब मानसून की वापसी होने लगी है। रविवार को राजस्थान के कुछ जिलों से मानसून लौट गया। ऐसे में संभावना है कि इस हफ्ते प्रदेश से भी मानसून लौटने लगेगा।

मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा यह सप्ताह

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी होने की वजह से अगले चार दिन तक कहीं-कहीं बारिश का अनुमान है। कुछ जिलों में तेज तो कुछ में हल्की बारिश का दौर रहेगा। राजस्थान से मानसून लौटने लगा है। ऐसे में प्रदेश से भी मानसून के लौटने की संभावना है।

इंदौर के सितंबर का मौसम

तारीख दिन का तापमान रात का तापमान बारिश (मिमी में)
1 सितंबर 25.9 (-3) 23 (+1) 7.6
2 सितंबर 28.8 (-1) 23.0 (+1) 0.4
3 सितंबर 25.0 (-5) 22.4 (+1) 119.1
4 सितंबर 24.0 (-6) 23.2 (+2) 61.6
5 सितंबर 27.4 (-2) 21.6 (0) 47.4
7 सितंबर 26.6 (-3) 22.6 (+1) 0.3
8 सितंबर 30.8 (+1) 21.0 (0)
9 सितंबर 30.9 (+1) 20.3 (-1)
10 सितंबर 30.9 (+1) 20.3 (-1)
11 सितंबर 31.2 (+1) 22.5 (+1)
12 सितंबर 32.0 (+2) 23.2 (+2)
13 सितंबर 32.5 (+2) 24 (+3)
14 सितंबर 31.2 (+1) 24.6 (+4)



Source link