Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबला खत्म होने के बाद हैंड शेक ड्रामे का मुद्दा तूल पकड़ चुका है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच जुबानी जंग देखने को मिली है. पीसीबी की धमकी बीसीसीआई पर बेअसर है. देवजीत सैकिया ने पाकिस्तान की धमकी पर चौंकाने वाला बयान दे दिया है. हैंड शेक ड्रामे के बाद खबर आई की पाकिस्तान एशिया कप से बाहर होने की गीदड़भभकी दे रहा है.
हाथ न मिलाने पर हुआ बवाल
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान की टीम से हाथ नहीं मिलाया. पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा और हेड कोच माइक हेसन इसके लिए इंतजार में रहे. लेकिन सूर्या एंड कंपनी ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तिलमिलाया हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी ने आईसीसी से खेल भावना को लेकर शिकायत भी की है. इतना ही नहीं, रेफरी के खिलाफ भी पीसीबी ने सवाल खड़े कर दिए.
अपडेट जारी है..