एनटीपीसी की राख से परेशान हुए सिंगरौली के लोग: तंग सड़कों पर बड़े वाहनों के आने-जाने से लग रहा जाम, रहवासी बोले- वैकल्पिक मार्ग बने – Singrauli News

एनटीपीसी की राख से परेशान हुए सिंगरौली के लोग:  तंग सड़कों पर बड़े वाहनों के आने-जाने से लग रहा जाम, रहवासी बोले- वैकल्पिक मार्ग बने – Singrauli News


सिंगरौली में एनटीपीसी (NTPC) विंध्याचल की ओर से बनाए गए राख बांध (फ्लाई ऐश डैम) से निकल रही राख (फ्लाई ऐश) के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं। राख ले जाने वाले बड़े-बड़े वाहन गलियों से गुजरते हैं, जिससे रोजाना लंबा जाम लग जाता है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ

.

एनटीपीसी ने वार्ड नंबर 38, तुलसी वार्ड बलियरी में लगभग 500 एकड़ में राख बांध बनाया है। यहां से राख निकालने का ठेका कई कंपनियों को दिया गया है, जो मशीनों से राख निकालकर उसे बड़े ट्रकों में भरकर रीवा, सतना, बरगवां और अन्य जगहों पर भेजती हैं।

स्थानीय निवासी मनु कुमार ने बताया कि राख के परिवहन के लिए एनटीपीसी ने कोई उचित रास्ता नहीं बनाया है। नतीजतन, ये भारी वाहन नगर पालिक निगम द्वारा बनाई गई मात्र तीन मीटर चौड़ी पीसीसी सड़क से गुजरने को मजबूर हैं। इसी कारण यहां आए दिन जाम लग जाता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक अन्य निवासी बृजेश कुमार ने बताया कि इन बड़े वाहनों की वजह से कई मवेशी भी हादसे का शिकार हो चुके हैं।

बलियरी के निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि या तो राख के परिवहन के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता बनाया जाए या फिर मौजूदा सड़क को चौड़ा किया जाए, ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।

इस मामले में एसडीएम सृजन वर्मा ने कहा कि फ्लाई ऐश के परिवहन का रूट पहले से तय है और जाम लगने के कारणों की जांच की जाएगी। वहीं इस मामले में एनटीपीसी विंध्या नगर के जनसंपर्क अधिकारी सुब्रमण्यम से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।



Source link