तिलक ने IPL में मुंबई इंडियंस के लिए धमाल मचाया, और अब भारतीय टीम में अपनी जगह बनाकर यह दिखा दिया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है काबिलियत और मेहनत ही असली पहचान है फिर वो चाहे दबाव में खेली गई एशिया कप में 31 रन की पारी हो, या लगातार तीन पारियों में शतकीय धमाका तिलक वर्मा आज हर युवा क्रिकेटर के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं. आज वह सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि उस सपने का नाम हैं जो लाखों बच्चे अपनी आंखों में लेकर बल्ला थामते हैं.
तिलक वर्मा बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2024-2025 में ‘सी’ केटेगरी में हैं. इसमें खिलाड़ियों को बीसीसीआई साल के 1 करोड़ रुपये देता है. इसके आलावा मैच फीस अलग होती है. प्रति वनडे मैच की फीस 6 लाख और टी20 में 3 लाख रुपये होती है. फरवरी 2025 तक मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी नेटवर्थ 5 करोड़ रुपये के आस पास बताई गई थी. उनकी मुख्य कमाई बीसीसीआई सैलरी, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट और विज्ञापनों से होती है.इस एशिया कप के बाद बतौर ब्रॉंड तिलक अपने आपको को जरूर स्थापित कर लेंगे. तिलक वर्मा के पास एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की तरफ बड़ा कलेक्शन तो नहीं है लेकिन फिर भी उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं जिनमें Mercedes Benz S-Class और BMW 7 Series कार है. क्रिकेट जानकार मानते है कि तिलक के साथ अभी उम्र है और आने वाले साल में वो अपनी बड़ी मार्केट बना सकते है.
2022 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा अभी भी इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. उन्होंने अभी 54 आईपीएल मैचों में 1499 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं. पहले ही साल उन्हें मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ 70 लाख रुपये में ख़रीदा था. पिछले संस्करण में उन्हें एक सीजन के 8 करोड़ रुपये मिले. 2022 – 1.70 करोड़ रुपये2023 – 1.70 करोड़ रुपये 2024 – 1.70 करोड़ रुपये 2025 – 8 करोड़ रुपये .2024-25 में जो धमाके तिलक ने किए उसका इनाम उनको इस सीजन में मिला.
बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज़ तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को हैदराबाद में एक तेलुगु परिवार में हुआ था.उनके पिता इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे, उनकी मां हाउस वाइफ हैं. तिलक को बचपन से ही क्रिकेट में रूचि थी 11 साल की उम्र में कोच सलीम बयाश ने उन्हें टेनिस क्रिकेट खेलते हुए देखा.बयाश ने उन्हें अपने संरक्षण में क्रिकेट के गुर सिखाए. बयाश उन्हें अपने स्कूटर से अकैडमी ले जाते थे, जो 40 किलोमीटर दूर थी. बाद में तिलक वर्मा का परिवार अकैडमी के पास में शिफ्ट हो गया.
तिलक भारत के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने 2 साल पहले 15 सितंबर, 2023 को वनडे में डेब्यू किया था. इससे एक महीने पहले उन्होंने टी20 में डेब्यू किया था. भारत के लिए 4 वनडे मैचों में उन्होंने 68 रन बनाए हैं, जिसमें एक ही पारी में उनके 52 रन हैं. टी20 की बात करें तो उन्होंने 27 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 25 पारियों में 780 रन बनाए हैं, वह 2 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं.