एशिया कप सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम हो गई फाइनल, मिल गया Q टैग

एशिया कप सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम हो गई फाइनल, मिल गया Q टैग


Last Updated:

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए से भारत ने सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है. पाकिस्तान और यूएई के बीच अगला मैच निर्णायक होगा, ओमान टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. यह टूर्नामेंट अब लगातार दिलचस्‍प होता जा रहा है.

एशिया कप सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम हो गई फाइनल, मिल गया Q टैगएशिया कप 2025 काफी दिलचस्‍प हो चला है. (File Photo)
नई दिल्‍ली. एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए में अब तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है. बैक टू बैक दो अंकों में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारत का सुपर-4 में पहुंचना पहले ही लगभग तय था. अब ओमान पर यूएई की जीत के साथ भारत ने आधिकारिक तौर पर सुपर-4 में अपनी जगह पक्‍की कर ली है. भारत एशिया कप के अगले चरण में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने न सिर्फ अपने दोनों मैच जीतकर चार अंक हासिल किए बल्कि +4.793 का जबरदस्त नेट रन रेट भी बनाया. यही वजह है कि टूर्नामेंट के अगले चरण में भारत की जगह पक्की हो चुकी है.

टीम मैच जीते हारे अंक NRR
भारत (Q) 2 2 0 4 +4.793
पाकिस्तान 2 1 1 2 +1.649

भारत की नेट रन रेट को छू नहीं पाओगे

टीम इंडिया ने पहले अपने शुरुआती मैच में यूएई को बुरी तरह मात दी थी. इसके बाद पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान को सन्‍डे को सूर्यकुमार एंड कंपनी ने हैंडशेक विवाद के बीच धूल चटाई. भारत के अलावा पाकिस्तान और यूएई की स्थिति दिलचस्प है. दोनों ने दो-दो मैच खेले हैं और एक-एक मुकाबले में जीत दर्ज की है. पाकिस्तान के पास अभी 2 अंक और +1.649 का NRR है, जबकि यूएई के पास भी 2 अंक हैं लेकिन NRR -2.030. दूसरी ओर, ओमान की टीम अपने दोनों मैच हारकर बिना अंक के सबसे नीचे है. ओमान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. यानी अब इस ग्रुप से दूसरी टीम क्‍वालिफाई होने के लिए पाकिस्‍तान और यूएई के बीच जंग है. पाकिस्तान-यूएई मुकाबला बनेगा निर्णायक

बुरा फंसा पाकिस्‍तान!

अब सभी की निगाहें पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले अगले मैच पर टिकी होगी. यह मुकाबला ग्रुप-ए का ‘क्वार्टर फाइनल’ कहा जा रहा है. जीतने वाली टीम भारत के साथ सुपर-4 में जगह बनाएगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. पाकिस्तान के पास बेहतर नेट रन रेट है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और यूएई ने हाल ही में जिस तरह से खेल दिखाया है, उससे बड़ा उलटफेर भी हो सकता है. यहां यह समझना भी जरूरी है कि नेट नर रेट का अगले मैच में ज्‍यादा कोई यूज नहीं है. जो टीम जीतेगी वही सुपर-4 में जगह बनाएगी.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

एशिया कप सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम हो गई फाइनल, मिल गया Q टैग



Source link