‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ऑपरेशन ‘व्हाइट बॉल’ की कामयाबी का जश्न मना रहा देश

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ऑपरेशन ‘व्हाइट बॉल’ की कामयाबी का जश्न मना रहा देश


नई दिल्ली. एशिया कप में ग्रुप ए की टीम भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हाईवोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. मैच के नतीजे ने एक बार फिर पूरी दुनिया को बता दिया है कि बात सरहद की हो या फिर क्रिकेट के मैदान की, भारत हमेशा पाकिस्तान पर भारी पड़ेगा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशवासी ऑपरेशन व्हाइट बॉल की सफलता का जश्न मना रहे हैं और टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहे हैं.

मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि के तौर पर समर्पित किया है. टीम इंडिया ने पूरे मैच में बढ़त बनाए रखी. मैच के दौरान किसी भी प्वाइंट पर ऐसा नहीं लगा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम आगे है. यही कारण है कि क्रिकेट प्रेमियों ने नतीजे आने से पहले ही जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया था.

‘आज टीम इंडिया ने कर दिखाया’
भारत की जीत का जश्न जम्मू में भी देखने को मिला. आईएएनएस से बातचीत में फैंस ने कहा, “हमें पूरी उम्मीद थी कि भारतीय टीम जीत हासिल करेगी और आज टीम इंडिया ने कर दिखाया. पाकिस्तान को मैच के मैदान में पूरी तरह पराजित किया गया है. चाहे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करना हो या क्रिकेट मैदान पर जीत दर्ज करना, हम अपने सैनिकों को श्रेय देते हैं और आज भारतीय टीम को हार्दिक बधाई देते हैं.” मैच के दौरान लोगों ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के भी नारे लगाए.

‘मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा’
भारत की जीत पर दिल्ली में भी जश्न देखने को मिला. स्थानीय निवासी ने कहा, “जब भी पाकिस्तान से हमारा सामना होगा, उसमें हमें ही जीत मिलेगी. पहले भी टीम इंडिया जीतती रही है और आगे भी ऐसा ही होगा. आज का मैच पूरी तरह से एकतरफा रहा.” एक अन्य प्रशंसक ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेलना जरूरी है, क्योंकि तभी पता चलेगा कि कौन सी टीम बेहतर खेलेगी. पूरे मैच में हमारे खिलाड़ियों ने पकड़ बनाए रखा. हमारी टीम के खिलाड़ी युवा हैं, जिन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.”

‘सूर्यकुमार यादव की कप्तानी तारीफ के काबिल’
मुंबई में भी जश्न का माहौल दिखा. एक प्रशंसक ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमने सात विकेट से जीत दर्ज की है. सूर्यकुमार यादव ने कप्तान के तौर पर जो प्रदर्शन किया है, वो काबिले तारीफ है. यह जीत पाकिस्तान के मुंह पर तमाचा है. शिवाजी पार्क में हम जीत का जश्न मना रहे हैं.”

‘हर मामले में पाकिस्तान से भारत मजबूत’
वाराणसी में भी भारत की जीत पर पटाखे फोड़े गए. एक प्रशंसक ने कहा, “भारत ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद लोगों के अंदर भावनाएं उमड़ रही थीं. अब जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सबक सिखा दिया है तो हम जीत का जश्न मना रहे हैं.” एक अन्य प्रशंसक ने कहा, पहलगाम आतंकी हमले के बाद मैच होने का बहुत से लोगों ने विरोध किया था. लोग तनाव में थे, लेकिन भारत ने बताया कि हम हमेशा शांति चाहते हैं. हर मामले में पाकिस्तान से भारत मजबूत है, जिसका नतीजा है कि आज का मैच हमने एकतरफा जीता.

‘जीत पर पूरे भारत को गर्व’
जीत का जश्न उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी देखने को मिला, जहां पर लोगों ने पटाखे फोड़े और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. फैंस ने कहा, “जिस तरह से भारत ने जंग के मैदान में पाकिस्तान को सबक सिखाया था, इस तरह आज हमारे भारतीय खिलाड़ियों ने खेल के मैदान में भी पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाया है. टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की, जिस पर पूरे भारत को गर्व है.”



Source link