कटनी में हाईवा ने 6 लोगों को कुचला: एक गंभीर घायल जबलपुर रेफर, बारिश से बचने यात्री प्रतीक्षालय में बैठे थे – Katni News

कटनी में हाईवा ने 6 लोगों को कुचला:  एक गंभीर घायल जबलपुर रेफर, बारिश से बचने यात्री प्रतीक्षालय में बैठे थे – Katni News


कटनी में बेकाबू हाईवा ने 6 लोगों को कुचल दिया। हादसा ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम 5 बजे सरकारी कॉलेज के सामने स्थित यात्री प्रतीक्षालय में हुआ।

.

बताया गया कि तेज बारिश से बचने के लिए कुछ यात्री प्रतीक्षालय में रुके थे। कटनी की तरफ से आ रहा हाईवा (एमपी 20 जेडएम 4003) अनियंत्रित होकर यात्री प्रतीक्षालय में घुस गया।

घायलों में सुभाष चौधरी (37, पौड़ी कला), अरुण प्रताप सिंह (20, झिरीं), रागिनी कुमारी (13, मंगेली उमरिया पान), नरेश (45, मंगेली उमरिया पान) और अंकित कुर्मी (18, मंगेली उमरिया पान) शामिल हैं।

घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया।

ढीमरखेड़ा थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल सुभाष चौधरी को जबलपुर रेफर किया गया है।

पुलिस ने हाईवा चालक रविंद्र (20, कुटल्ले, उमरिया) को हिरासत में ले लिया है। हाईवा को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।



Source link