कट्टा-चाकू दिखाकर मजदूर से लूटे 50 हजार: यादव कॉलोनी में वारदात, दो आरोपी पकड़े; 5 हजार रुपए, हथियार बरामद – Jabalpur News

कट्टा-चाकू दिखाकर मजदूर से लूटे 50 हजार:  यादव कॉलोनी में वारदात, दो आरोपी पकड़े; 5 हजार रुपए, हथियार बरामद – Jabalpur News



जबलपुर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन पर 50 हजार रुपए की लूट का आरोप है। पुलिस ने इनके पास से लूट के 5 हजार रुपए, एक कट्टा, एक कारतूस और एक चाकू बरामद किया है। आरोपियों की पहचान यश तिवारी और

.

यह घटना 7 सितंबर, 2025 की यादव कॉलोनी चौकी स्थित लेवर चौक की है कछपुरा निवासी राजेश पटेल मजदूरी कर घर लौट रहे थे और शाम करीब 7:30 बजे शिव मंदिर के पास बैठे थे। तभी बाइक पर सवार होकर यश तिवारी और मुकेश पटेल आए। यश ने राजेश पर कट्टा अड़ा दिया, जबकि मुकेश ने चाकू निकालकर धमकाया। उन्होंने राजेश से सारे पैसे निकालने को कहा। राजेश के मना करने पर दोनों ने उनकी पैंट की गुप्त जेब से 50 हजार रुपये जबरन निकाल लिए और फरार हो गए।

लूट की जानकारी मिलने पर राजेश के भाई राजकुमार पटेल ने लार्डगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

पुलिस टीम ने मुखबिरों की सूचना पर माढ़ोताल क्षेत्र में दबिश दी और दोनों आरोपियों, यश तिवारी (23) और मुकेश पटेल (28) को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने 50 हजार रुपये लूटने की बात कबूल की।

उन्होंने बताया कि लूटे गए रुपयों को आपस में बराबर-बराबर बांट लिया था। यश ने बताया कि उसके पास 7500 रुपए थे, जिसमें से 3000 रुपए बचे हैं और मुकेश ने बताया कि उसके पास 7500 रुपए थे, जिसमें से 2000 रुपए बचे हैं। बाकी के पैसे दोनों ने खर्च कर दिए।

एडिशनल एसपी जितेन्द्र सिंह बताया कि दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। उनके खिलाफ मदनमहल, गढ़ा, लार्डगंज और संजीवनी नगर थानों में हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट और आर्म्स एक्ट जैसे एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट में इस्तेमाल हुआ कट्टा, कारतूस, चाकू और लूटे गए 5 हजार रुपए बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।



Source link