खेल में भारत का सुपर संडे: क्रिकेट में पाकिस्तान को हराया, बॉक्सिंग में दो वर्ल्ड चैंपियन मिली, हॉकी और बैडमिंटन में चांदी

खेल में भारत का सुपर संडे:  क्रिकेट में पाकिस्तान को हराया, बॉक्सिंग में दो वर्ल्ड चैंपियन मिली, हॉकी और बैडमिंटन में चांदी


  • Hindi News
  • Sports
  • Indias Super Sunday In Sports; Suryakumar Yadav | MINAKSHI Hooda | Sarvesh Kushare | Satwik chirag

स्पोर्ट्स डेस्क23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय फैंस के लिए रविवार का दिन सुपर संडे साबित हुआ। एक ओर क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हराया। दूसरी ओर, भारत की 2 बेटियां बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियन बनीं।

इतना ही नहीं, ऊंची कूद में सर्वेश कुशारे ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल पहुंचकर इतिहास रच दिया। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने।

इधर, चीन में भारतीय महिला टीम को हॉकी एशिया कप में चांदी मिली। बैडमिंटन के हॉन्ग कॉन्ग ओपन में भी 3 भारतीय शटलर्स ने सिल्वर हासिल किया।

5 खेलों में मैदान पर उतरे हमारे खिलाड़ी

1. बॉक्सिंग : मीनाक्षी और जैस्मिन ने गोल्ड जीते

भारतीय खेल प्रेमियों के लिए दिन की पहली खुशखबरी अंग्रेजों के देश से आई, जब लिवरपूल में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की दो बेटियो ने गोल्ड मेडल जीते।

पहला मेडल शनिवार-रविवार की दरमियानी रात में आया। जैस्मिन लंबोरिया ने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में पेरिस ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट पोलैंड की जूलिया स्जेरेमेटा को 4-1 से मात दी।

फिर करीब शाम 4 बजे मीनाक्षी ने 48kg वेट कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में 3 बार की विश्व विजेता कजाकिस्तान की नजिम काईजीबे को 4-1 से मात की।

भारत ने विदेशी सरजमीं पर महिला वर्ग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 मेडल अपने नाम किए। इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुक्केबाज बेटियों को बधाई दी।

2. वर्ल्ड चैंपियनशिप: सर्वेश कुशारे हाई जंप के फाइनल में पहुंचने वाले भारतीय

शाम होते-होते पेरिस में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से एक और अच्छी खबर आई। 30 साल के सर्वेश कुशारे 2.25 मीटर की छलांग लगाकर हाई जंप इवेंट के फाइनल में पहुंच गए। वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने हैं।

कुशारे का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2.27 मीटर है और यह उन्होंने 2022 में दर्ज किया था। उनका सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2.26 मीटर है। उन्होंने 2023 एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। इससे पहले महाराष्ट्र में नासिक के गांव के किसान के बेटे सर्वेश 2024 पेरिस ओलिंपिक खेलों की ऊंची कूद के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने थे।

3. क्रिकेट : एशिया कप में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत का दबदबा रहा। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। भारतीय गेंदबाजों ने मैच की शुरुआत से बैटर्स पर दबाव बनाया और पाकिस्तानी टीम को 20 ओवर में 127 रन पर रोक दिया। जीत के लिए जरूरी 128 रन 15.5 ओवर में 3 विकेट पर बना डाले। 18 रन देकर 3 विकेट झटकने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

4. हॉकी एशिया कप में भारतीय महिला टीम की चांदी

हांगझोउ में चल रहे विमेंस हॉकी एशिया कप में भारतीय टीम को सिल्वर मेडल मिला। उसे मेजबान चाइना ने 4-1 से हराया। एक गोल से बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय महिलाओं ने आखिरी क्वार्टर में मैच गंवाया।

भारत ने आक्रामक शुरुआत करके पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर नवनीत कौर के गोल के दम पर बढ़त बना ली। चीन को इसके बाद लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन गोल नहीं हो सका।

दूसरे क्वार्टर में जिशिया यू (21वें) ने चीन के लिए बराबरी का गोल दागा। फिर 41वें मिनट में होंग ली ने गोल करके चीन को बढ़त दिलाई। आखिरी क्वार्टर में मेइरोंग जू ने 51वें मिनट में तीसरा और जियाकी झोंग ने 53वें मिनट में चौथा गोल दागकर चीन को तीसरा एशिया कप जिताया।

5. लक्ष्य सेन, सात्विक-चिराग हॉन्ग कॉन्ग ओपन में रनरअप रहे

बैडमिंटन के हॉन्ग कॉन्ग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के लक्ष्य सेन और सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को रनरअप ट्रॉफी मिली है। लक्ष्य सेन को पुरुष एकल के फाइनल में वर्ल्ड नंबर-4 ली शी फेंग के हाथ 15-21 12-21 की हार का सामना करना पड़ा।

मेंस डबल्स के फाइनल में भारतीय जोड़ी ने चीन के वेइकेंग और वांग चांग की जोड़ी के खिलाफ पहला गेम 21-19 से जीता। फिर अगले दो गेम 21-14, 21-17 से जीत कर खिताब अपने नाम किया। सात्विक-चिराग के लिए यह इस सीजन का पहला फाइनल था। इससे पहले वे छह बार सेमीफाइनल में हारे थे।

————————————————–

खेल से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

ओलिंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप से डिस्क्वालिफाई

पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाले भारतीय पहलवान अमन सहरावत जाग्रेब में चल रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से डिस्क्वालिफाई हो गए हैं। वे रविवार को मुकाबले से पहले ओवरवेट पाए गए। अमन पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 kg इवेंट में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन उनका वजन 1.7 किलोग्राम ज्यादा था। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link