Last Updated:
Gwalior Crime News: पीड़िता महिला पुलिस थाने पहुंची और आपबीती बताई. पूरी घटना सुनने के बाद पुलिस वाले भी दंग रह गए. ऐसा वहशीपन देख किसी को भी गुस्सा आएगा. जानें माजरा…
ग्वालियर के डबरा में एक 25 वर्षीय महिला ने अपने दो जेठ पर बार-बार गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि उसके पति की खराब तबीयत के कारण वह इलाज के लिए जावरा रतलाम जाते थे. इस दौरान जेठों ने उसका शारीरिक शोषण किया और विरोध करने पर 10 माह की बेटी की हत्या की धमकी दी. जेठों का दावा था कि ऐसा करने से पति का स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा. पीड़िता ने परिजनों के साथ महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों जेठों के खिलाफ FIR दर्ज की है.
पहले मझला आया, फिर बड़ा…
पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह 5 मई 2023 को डबरा निवासी एक युवक से हुआ था. शादी के एक साल तक सब ठीक रहा, लेकिन पति की बीमारी के बाद वह लंबे समय के लिए जावरा जाने लगे. 10 जनवरी 2025 की रात 1 बजे मंझला जेठ उसके कमरे में आया और दुष्कर्म किया. विरोध पर उसने बेटी को मारने की धमकी दी. इसके बाद बड़ा जेठ आया और उसने भी दुष्कर्म किया. कमरे का दरवाजा कूलर के कारण खुला था, जिसका फायदा जेठों ने उठाया.
पीड़िता के अनुसार, जेठों ने कई बार दुष्कर्म किया और कहा कि यह पति के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. फरवरी 2025 में पति को सारी बात बताने पर उन्होंने इसे झूठ मानकर मारपीट की. इसके बाद परिवार जंगीपुरा से बाजार वाले घर में शिफ्ट हो गया, लेकिन वहां भी जेठों की हरकतें जारी रहीं. हताश होकर पीड़िता मायके चली गई. जब पति उसे लेने आए तो उसने जाने से इनकार कर दिया. परिजनों को आपबीती सुनाने पर पंचायत बुलाई गई, लेकिन ससुराल पक्ष नहीं आया.
पुलिस मार रही छापा
आखिरकार, पीड़िता ने ग्वालियर के महिला थाने में शिकायत दर्ज की. CSP हिना खान ने बताया, “मामला गंभीर है. FIR दर्ज कर ली गई है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई है.” पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया और जांच तेज कर दी है. इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें