टमसार में दर्जी की दुकान पर हमला: चार लोगों ने सिलाई मशीन समेत सारा सामान तोड़ा और लूटा, FIR दर्ज – Sidhi News

टमसार में दर्जी की दुकान पर हमला:  चार लोगों ने सिलाई मशीन समेत सारा सामान तोड़ा और लूटा, FIR दर्ज – Sidhi News


सीधी जिले के टमसार गांव में एक दर्जी की दुकान पर हमले का मामला सामने आया है। दर्जी रामबहादुर प्रजापति की दुकान पर सोमवार सुबह चार लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने सिलाई मशीन समेत पूरा सामान तोड़ दिया और कुछ सामान चोरी कर ले गए।

.

रामबहादुर ने बताया कि शिवलाल सिंह गोंड, गोविन्द सिंह गोंड, प्यारेलाल सिंह गोंड और मनमोहन सिंह गोंड ने कुल्हाड़ी, आरी और सब्बल से उनकी लकड़ी की दुकान को नुकसान पहुंचाया। दुकान में सिलाई मशीनें, कारीगरों के उपकरण, ग्राहकों के कपड़े, रजिस्टर और नकदी रखी थी। हमलावरों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया।

पीड़ित ने बताया कि वह पिछले 20 साल से यहां कपड़े सिलने का काम कर रहे हैं। उन्होंने 2020 में अपनी जमीन पर रजिस्ट्री कराकर दुकान बनाई थी। बैंक से लोन लेकर मशीनें और सामान खरीदा था। इसी दुकान से उनके छोटे भाई बंशबहादुर और कारीगर साकेत भी अपना परिवार चला रहे थे।

रामबहादुर ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने पहले भी उनकी दुकान में तोड़फोड़ की थी। उन्होंने कुसमी थाने में शिकायत भी की थी। 15 सितंबर को इस मामले में FIR दर्ज कराई गई है। कुसमी थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो फुटेज को भी जांच में शामिल किया गया है।

रामबहादुर का कहना है कि यह दुकान उनके परिवार की रोजी-रोटी का एकमात्र जरिया थी। बच्चों की पढ़ाई भी इसी से चल रही थी। अब वह और उनका परिवार मुश्किल में है।



Source link